Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 17 नये मंत्री बने, कितने दागी, कौन सबसे ज्यादा धनी ? पढ़ें- Special Report
Bihar Cabinet Expansion: करीब ढाई महीने पूर्व बनी बिहार की नयी एनडीए सरकार (NDA Govt) के पहले मंत्रिमंडल विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) में मंगलवार को 17 नये मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी. जिन मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी उनमें नौ भाजपा के और आठ जदयू कोटे से मंत्री बनाये गये हैं. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को जदयू कोटे से मंत्री बनाया गया है.
Bihar Cabinet Expansion: करीब ढाई महीने पूर्व बनी बिहार की नयी एनडीए सरकार (NDA Govt) के पहले मंत्रिमंडल विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) में मंगलवार को 17 नये मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी. जिन मंत्रियों को शपथ दिलायी गयी उनमें नौ भाजपा के और आठ जदयू कोटे से मंत्री बनाये गये हैं. निर्दलीय सुमित कुमार सिंह को जदयू कोटे से मंत्री बनाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 17 में से कुल आठ विधायक ऐसे हैं जिनके ऊपर आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें जदयू, भाजपा, एक निर्दलीय और एक बसपा से जदयू में शामिल हुए विधायक जमा खान शामिल हैं. जबकि श्रवण कुमार, बिहार के पूर्व डीजी सुनील कुमार, लेसी सिंह, नारायण प्रसाद और जयंत राज ऐसे विधायक हैं, जो बिल्कुल बेदाग हैं.
सुनिल कुमार और जयंत कुमार पहली बार विधायक और मंत्री बने हैं. इन सभी के अलावा सैयद शाहनवाज हुसैन, संजय कुमार झा और सम्राट चौधरी अभी एमएलएसी हैं. जबकि भाजपा नेता जनक राम अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. वहीं अगर बात करें सबसे अमीर मंत्री की तो उसमें सबसे पहले नंबर पर सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बब्लू हैं.
शाहनवाज हुसैन : शाहनवाज हुसैन की कुल चल संपत्ति करीब 22 लाख 78 हजार रुपये है, अचल संपत्ति करीब 3 करोड़ 70 लाख है. उन्होंने बिहार विधान परिषद उप-चुनाव में नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था.वहीं उनकी पत्नी रेणु हुसैन की चल संपत्ति 1 करोड़ 92 लाख रुपये है.
लेसी सिंह
पूर्णिया के धमदाहा सीट से जदयू की विधायक हैं. 12वीं पास लेसी सिंह 2.53 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालिक हैं. कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है.
श्रवण कुमार
नालंदा से जदयू के विधायक हैं. कोई आपराधिक केस नहीं है. कुल 2.39 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं.
मदन सहनी
दरभंगा जिले के बहादुरपुर सीट से जदयू के विधायक हैं. ये स्नातक हैं और 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. इनके ऊपर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक मामला बहादुरपुर और दूसरा घनश्यामपुर थाना में दर्ज है.
जमा खान
चैनपुर से बसपा के टिकट पर चुनाव जीता मगर जदयू में शामिल हो गए. ये 30 लाख से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. इनके ऊपर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें दो केस भभुआ और एक चैनपुर थाना में दर्ज है.
नीरज कुमार सिंह
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं और सुपौल जिले के छातापुर से भाजपा के विधायक हैं. 14 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक नीरज पर अलग-अलग आपराधिक मामलों के तहत कुल तीन केस दर्ज हैं. तीनों ही केस में इनके ऊपर चार्ज फ्रेम हो चुका है.
सुभाष सिंह
गोपालगंज सीट से भाजपा के विधायक हैं. 2 करोड़ 17 लाख से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. इनके ऊपर कुल 6 आपराधिक मामले हैं. इनमें 5 एफआईआर गोपालगंज और छठा थावे के मांझगढ़ थाना में दर्ज है.
नितिन नवीन
पटना के बांकीपुर सीट से भाजपा के विधायक हैं. इनके ऊपर कुल 5 अपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि किसी भी केस में इनके ऊपर अब तक चार्ज फ्रेम नहीं हुआ है. नितिन नवीन करीब पौने दो करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
सुमित कुमार सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे सुमित कुमार सिंह जमुई जिले के चकाई सीट से निर्दलीय विधायक हैं, लेकिन इन्होंने अपना समर्थन नीतीश कुमार को दिया है. सुमित 3.68 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इनके ऊपर मुंगेर के कोतवाली थाना में ट्रस्ट के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी करने के मामले में आईपीसी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 170, 120बी और 34 के तहत एफआईआर दर्ज है.
सुनील कुमार
गोपालगंज जिले के भोरे सीट से जदयू विधायक हैं. बिहार पुलिस में डीजी बनकर रिटायर हुए हैं. सुनील कुमार 6.28 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
नारायण प्रसाद
पश्चिम चंपारण जिले के नौतन सीट से भाजपा के विधायक हैं. 1.76 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
जयंत राज
बांका जिले के अमरपुर विधानसभा सीट से जदयू के विधायक हैं. 61.67 लाख से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
आलोक रंजन
सहरसा से भाजपा के विधायक हैं. डॉक्टरेट की उपाधि वाले आलोक के पास 4.15 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. इनके उपर कई मामले जर्ज हैं.
प्रमोद कुमार
पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी सीट से जीतने वाले भाजपा के विधायक हैं. 3.83 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. कई मामले दर्ज हैं.
Posted By: Utpal kant