‍Bihar: बिहार कैबिनेट विस्तार की तैयारी पूरी, तेजस्वी यादव ने भेजा दो कांग्रेसी नेताओं का नाम

Bihar: बिहार में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से दो मंत्री पदों की मांग की गयी थी. ये नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव को भेज दिया था. इसे उपमुख्यमंत्री ने आगे बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2023 12:38 PM

Bihar: बिहार में जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से दो मंत्री पदों की मांग की गयी थी. ये नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने तेजस्वी यादव को भेज दिया था. इसे उपमुख्यमंत्री ने आगे बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि आज से ही बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है. इसमें राज्यपाल के अभिभाषण के बाद महागठबंधन की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही, राजद और जदयू के विधानमंडल दल की बैठक भी होनी है. हालांकि, अभी कैबिनेट विस्तार के प्रस्ताव की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भाई वीरेंद्र ने कहा- विस्तार होना तय, कब होगा नीतीश और तेजस्वी बताएंगे

बिहार विभानसभा की कार्रवाई में पहुंचे राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार कैबिनेट का विस्तार होना तय है. मगर ये नीतीश कुमार के विशेषाधिकार में आता है. ऐसे में ये कब होगा, किसे कितना मंत्री पद मिलेगा. इसके बारे में जानकारी केवल खुद मुख्यमंत्री या तेजस्वी यादव दे सकते हैं. वहीं, कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि उनकी जितनी संख्या है. उसके आधार पर दो मंत्री पद तो चाहिए. वो कल कांग्रेस के अधिवेशन से वापस जाए हैं. फिर देखते हैं.

Also Read: बिहार में अब बच्चों को मिड डे मील में भी मिलेगा मोटा अनाज, किसानों की भी होगी अच्छी आमदनी, जानें क्या है योजना

विधानसभा के आसपास लगाया गया धारा 144

सत्र को लेकर बिहार विधानमंडल परिसर व आस-पास के क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के लिए एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू रहेगी. पटना सदर एसडीओ ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. विधि-व्यवस्था के प्रभार में पटना सदर एसडीओ व सहायक पुलिस अधीक्षक सचिवालय में रहेंगे.

Also Read: बिहार में 2652 रुपये बढ़ी लोगों की आमदनी, सरकार आज पेश करेगी आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23, अभी जानें खास बात

Next Article

Exit mobile version