19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कुमार ने 12 प्रस्तावों पर लगायी मुहर, विधायकों का फंड बढ़ाया, DMCH को मिला तोहफा

‍Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन मंगलवार की शाम 4.30 बजे किया गया. बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की. बताया जा रहा है कि बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

‍Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन मंगलवार की शाम 4.30 बजे किया गया. बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की. बताया जा रहा है कि बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसमें मुख्यमंत्री ने विधायकों-विधान पार्षदों को हर साल मिलने वाले फंड में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब विधायक और एमएलसी चार करोड़ तक की योजनाओं की अनुशंसा कर सकेंगे. अभी तक बिहार में विधायक-विधान पार्षद तीन करोड़ तक की योजनाओं की अनुशंसा कर सकते थे.

सड़कों के लिए मिले 234 करोड़ तीस लाख

नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में दक्षिण और उत्तर बिहार के कुल 61 सड़कों के निर्माण के लिए 234 करोड़ 30 लाख रुपये की मंजूरी दी है. सीएम ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) को 2500 बेड का बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. बता दें कि यहां पहले से ही चार सौ बेड के सर्जिकल वार्ड का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावे 2100 बेड के भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा 2546 करोड़ 41 लाख रुपए की स्वीकृति दी गयी है. राज्य सरकार के द्वारा इस राशि से भवन निर्माण के साथ उपकरणों की भी खरीदारी की जाएगी. साथ ही, इसके रख-रखाव पर खर्च किया जाएगा.

Also Read: बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
छपरा और दरभंगा में बनेगा स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम

कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार के सात निश्चय के आत्मनिर्भर बिहार के अंतर्गत दरभंगा और छपरा में स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम बनाने का काम किया जाएगा. इससे शहर में लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही, राज्य के दो जिलों में आरओबी निर्माण को भी सरकार के द्वारा मंजूरी दी गयी है. बिहार कैबिनेट की बैठक में कृषि उपकरण बैंक स्थापित करने का फैसला लिया गया है. इससे मध्य और गरीब किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें