Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इस बैठक में 18 एजेडों पर लगी मुहर. बैठक का आयोजन मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में सुबह 11:30 बजे से शुरू हो गयी है. बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा आज की कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी जानी है. इसमें नयी नियमावली के तहत नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतनमान भी शामिल है. बता दें कि पिछले दिनों राज्य शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों का वेतन तय कर दिया गया था. इसका प्रस्ताव बिहार सरकार के पास भेज दिया गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले सप्ताह विपक्षी एकता के लिए कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से विपक्षी एकता के मुद्दे पर मुलाकात करने गए थे. ऐसे में प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक को रद्द करना पड़ा था. करीब दो सप्ताह के बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. ऐसे में लोगों की नजर रोजगार समेत अन्य कई मुद्दो को लेकर लगी हुई है. बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा आज कई विभागों में प्रस्तावित नियुक्तियों को स्वीकृति दी जा सकती है. पिछले बैठक में 11 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर
Also Read: मिशन 2024: विपक्षी एकता और बैठक की जगह को लेकर नीतीश कुमार का आया बड़ा बयान, जानें क्या बोले सीएम
नीतीश कुमार के द्वारा पिछली कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी थी. इसमें गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, परिवहन विभाग, वित्त विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रस्तावित कई गंभीर मुद्दों को शामिल किया गया था. इसमें बिहार सरकार के द्वारा बिहार पुलिस के जवानों को विशेष शक्ति देते हुए पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को दूसरे राज्यों की तर्ज पर अनुसंधान करने की शक्ति देने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने मुहर लगायी थी.