Loading election data...

बिहार कैबिनेट: 7 मुद्दों पर लगी मुहर, बिजली सब्सिडी का करना होगा इंतजार, इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा

बिहार सरकार के द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्रवाई खत्म होने के बाद कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. इसमें वैशाली में हैरिटेज सेंटर बनाने से लेकर हाईकोर्ट कर्मचारियों को लिए आवास बनाने सहित सात मुद्दो पर मुहर लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 7:19 PM

बिहार सरकार के द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्रवाई खत्म होने के बाद कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. सूत्रों के अनुसार इसमें वैशाली में हैरिटेज सेंटर बनाने से लेकर हाईकोर्ट कर्मचारियों को लिए आवास बनाने सहित सात मुद्दो पर मुहर लगी है. वैशाली में बनने वाला हैरिटेज सेंटर तीन सौ एकड़ एरिया में फैला होगा. इसके साथ ही, कृषि योजना पर कैबिनेट की मुहर लगी है. हालांकि, आमलोगों को बिजली बिल पर मिलने वाले सब्सिडी के कैबिनेट में पास होनी की उम्मीद थी. मगर ऐसा नहीं हुआ.

बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के काम को मिला 73 करोड़

बिहार के वैशाली में बन रहे बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय के डिजाइन और अन्य कामों के लिए राज्य सरकार के द्वारा 73 करोड़ रुपये जारी किये जाने पर मुहर लग गयी है. इसके साथ ही, नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में हैरिटेज सेंटर बनाने पर भी सहमति दे दी है. सरकार के द्वारा वैशाली को पर्यटन का केंद्र बनाये जाने के लिए यात्री सुविधायें विकसित करने का फैसला लिया गया है.

रामलखन सिंह यादव की जयंती राजकीय समारोह के रुप में मनेगी 

राज्य कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव की जयंती 9 मार्च को बनाई जायेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा रविवार को उनकी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में की थी. इसपर सोमवार को कैबिनेट की मुहर लग गयी.

Also Read: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिले नोबेल पुरस्कार, जीतनराम मांझी ने उठाई मांग, कही दी बड़ी बात
कृषि योजना पर भी लगी मुहर

बिहार कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों की आय को बढ़ाने वाले कृषि योजना पर भी मुहर लगा दी है. सरकार के द्वारा लाये गए इस स्कीम से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा पहले से ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. इसका असर भी राज्य में देखने को मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version