9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में NDA सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में 4 एजेंडों पर लगी मुहर, बदल गयी बजट सत्र की तारीख

बिहार में NDA सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इस बैठक में कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. इस बैठक में बड़े फैसले लिए गए. नीतीश कुमार को सदन की कार्यवाही बुलाने के लिए अधिकृत किया गया. जबकि बजट सत्र की तारीख आगे बढ़ायी गयी.

बिहार में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद एनडीए की सरकार फिर एकबार बनी. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. सोमवार को एनडीए की नयी सरकार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहली कैबिनेट बैठक की गयी. सदन की कार्यवाही बुलाये जाने के लिये सीएम नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया. कुल 4 एजेंडा पर मुहर लगी है.

बजट सत्र की तारीख बदली

सदन की कार्यवाही को लेकर अभी कोई तिथि तय नही की गयी है. वहीं बजट सत्र शुरू होने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. 5 फरवरी को बजट सत्र शुरू होगा. सोमवार को हुई पहली कैबिनेट बैठक में कुल 4 एजेंडों पर मुहर लगी. संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट खत्म होने के बाद बीजेपी के तीनों मंत्री एक ही गाड़ी से रवाना हुए. गाड़ी की पिछली सीट पर प्रेम कुमार,सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बैठे दिखे.

बिहार में अब मंत्रिमंडल का होगा विस्तार

बिहार में नयी सरकार के गठन होने के बाद सोमवार को पहली कैबिनेट बैठक थी. बैठक शुरू होने से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार के ऑफिस पहुंचे थे. वहीं बैठक संपन्न होने के बाद नीतीश कुमार सीएम हाउस पहुंचे. जहां जदयू सांसदों के साथ उनकी बैठक हो रही है. अब मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर नयी सरकार अपना फैसला लेगी. वहीं सचिवालय में अब राजद कोटे के मंत्रियों के नेम प्लेट हटा दिए गए हैं. जदयू के पुराने मंत्रियों के नाम ढक दिए गए हैं. विभाग का बंटवारा होने का इंतजार किया जा रहा है.

Also Read: पटना के ED दफ्तर में लालू यादव से हो रही पूछताछ, राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम भी साथ पहुंचा
सरकार गठन के अगले दिन हुई पहली कैबिनेट बैठक

बता दें कि सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक होती रही है. अपरिहार्य कारणों से शपथ ग्रहण के बाद यह बैठक नहीं हो सकी थी. आज सोमवार को यह बैठक की गयी. मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. उनके साथ ही इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा के साथ मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, सुमित सिंह और संतोष कुमार सुमन शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें