Bihar Cabinet : आलाकमान से पार्टी नेताओं की हो गयी बात, नड्डा आज फाइनल करेंगे मंत्री के नामों की सूची
सूत्रों की माने तो जिस समाज के लोग जिस अनुपात में जीतकर आये हैं, उसी के अनुसार उस समुदाय के नेताओं को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
पटना. बिहार में इस हफ्ते कैबिनेट का विसतार लगभग तय हो चुका है. भाजपा के नेता सोमवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले.
बिहार के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को अपनी राय से अवगत करा दिया है. पार्टी अध्यक्ष ने सबकी राय सुनने के बाद सूची को अंतिम रूप देने की बात कही है.
माना जा रहा है कि मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सूची को अंतिम रूप देकर औपचारिक सूची बिहार इकाई को भेज देंगे. सूची आने के बाद कभी भी मंत्रिमंडल के विस्तार की घोषणा हो सकती है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड़्डा के साथ बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र भी बैठक में मौजूद थे. बैठक के दौरान बिहार भाजपा के तमाम नेताओं ने बारी-बारी से अपनी राय संभावित मंत्रियों पर दी है.
माना जा रहा है कि भाजपा की सूची में सभी जाति और वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. वैसे पुराने चेहरे के बदले नये चेहरे के कैबिनेट में शामिल होने की बात कही जा रही है.
सूत्रों की माने तो जिस समाज के लोग जिस अनुपात में जीतकर आये हैं, उसी के अनुसार उस समुदाय के नेताओं को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा.
Posted by Ashish Jha