बिहार इस मामले में राष्ट्रीय औसत से भी निकला आगे, झारखंड, यूपी व एमपी को छोड़ा पीछे

केंद्र सरकार ने 712 जिलों के 13 हजार 299 गांव में जाकर तीन लाख परिवारों के बीच नल जल को लेकर यह सर्वे किया है. जिसके बाद बिहार में देखा गया है कि जलापूर्ति पहुंचाने में कई बड़े राज्यों से बेहतर है

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2022 5:04 AM

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 2021- 22 में ग्रामीण जलापूर्ति के क्रिया शीलता को लेकर एक सर्वे किया. इस सर्वे के रिपोर्ट के मुताबिक बिहार नल जल पहुंचाने में राष्ट्रीय औसत से आगे निकल गया है. रिपोर्ट के मुताबिक जहां बिहार में 89 प्रतिशत घरों में नियमित नल का जल पहुंच रहा है. वहीं इसके लिए राष्ट्रीय औसत मात्र 83 प्रतिशत है.

तीन लाख परिवारों के बीच किया गया सर्वे 

केंद्र सरकार ने 712 जिलों के 13 हजार 299 गांव में जाकर तीन लाख परिवारों के बीच नल जल को लेकर यह सर्वे किया है. जिसके बाद बिहार में देखा गया है कि जलापूर्ति पहुंचाने में कई बड़े राज्यों से बेहतर है. साथ बिहार सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक नल जल योजना का काम लगभग 99 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.

बिहार में 97 प्रतिशत घरों को मिल रहा है शुद्ध पानी

केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत राज्य- केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पेय जल की उपलब्धता पर आकलन कराया था. आकलन की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 89 प्रतिशत परिवारों को नल का जल मिल रहा है. वहीं, 89 प्रतिशत घर ऐसे हैं जहां जलापूर्ति में हर दिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर पानी पहुंचाया जा रहा है. 84 प्रतिशत परिवार ऐसे हैं जहां सातों दिन पानी दिया जा रहा है तो वहीं 97 प्रतिशत घरों को शुद्ध पानी मिल रहा है.

दिसंबर तक पूरा होगा 100 प्रतिशत काम

बिहार सरकार नल जल योजना को 100 प्रतिशत पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के साथ लगातार बैठक कर रही है. पीएचइडी व पंचायती राज विभाग के मुताबिक बाकी बचे एक प्रतिशत काम को दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.

Also Read: तेजस्वी यादव बनें नीतीश कुमार के सारथी, राजद कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर – याद है न मिशन 2024
इन राज्यों से बेहतर है बिहार

  • झारखंड 49 प्रतिशत

  • एमपी 65 प्रतिशत

  • ओड़िसा 68 प्रतिशत

  • यूपी 59 प्रतिशत

  • उतराखंड 82 प्रतिशत

  • लदद्दाख 64 प्रतिशत

  • असम 81 प्रतिशत

  • चंडीगढ़ 55 प्रतिशत

Next Article

Exit mobile version