बिहार को मिल सकता है ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप और बीपीओ में निवेश, रूट मोबाइल लिमिटेड तलाश रही संभावना
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक ने भी इस मुलाकात के संदर्भ में लिखा कि इस कंपनी के सीइओ से उनकी मुलाकात हई है. राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का हमने आश्वासन दिया है.
पटना. कम्युनिकेशन के क्षेत्र में जानी मानी कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड बिहार में निवेश कर सकती है. यह कंपनी खासतौर पर ग्रीन एनर्जी , स्टार्टअप इको सिस्टम और बीपीओ के क्षेत्र में अवसर तलाश रही है. रूट मोबाइल लिमिटेड ग्रुप के सीइओ राजदीप गुप्ता ने हाल ही में बिहार में उद्योग विभाग के अपर प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक से मुलाकात की है. गुप्ता ने इस मुलाकात के संदर्भ में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह बात साझा की है.
रूट मोबाइल बेहतर तकनीकी पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण का हिस्सा बन सकती है
राजदीप गुप्ता ने लिखा है कि अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक के साथ सकारात्मक मुलाकात की. इस दौरान हम लोगों लंबी चर्चा की कि कैसे रूट मोबाइल लिमिटेड राज्य में एक बेहतर तकनीकी पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण का हिस्सा बन सकती है.
It was a pleasure meeting with Shri: @SandeepPoundrik The Principal Secretary of Industries for the Government of Bihar. We had a long discussion about how RML can be part of building a better tech ecosystem in the state. #routemobile @routemobile pic.twitter.com/7JkoAOK1DX
— Rajdip Gupta (@RouteSms) March 13, 2023
राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद
उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक ने भी इस मुलाकात के संदर्भ में लिखा कि इस कंपनी के सीइओ से उनकी मुलाकात हई है. राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का हमने आश्वासन दिया है. ये कंपनी ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप इकोसिस्टम और बीपीओ में विकल्प तलाश रही है.
Had a good discussion with Mr Rajdip Gupta, Group CEO, Route Mobile Limited. The company is looking at options in green energy, startup ecosystem and BPOs. Assured him of full support from State Government. https://t.co/xmngmzaBTj
— Sandeep Poundrik (@SandeepPoundrik) March 13, 2023
बिहार में स्टार्टअप विकास के लिए आइआइटी बांबे और साइन कर सकते हैं मदद
दूसरी तरफ बिहार में स्टार्टअप विकास के लिए बनाये जा रहे माहौल में सुधार और सहयोग के लिए साइन की सीइओ पायोनी भट्ट और आइआइटी बांबे के प्रोफेसर रवि सिन्हा ने बिहार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक से मुलाकात की है. आइआइटी बांबे ओला जैसी कंपनियों के साथ शुरू यहां की स्टार्टअप संस्कृति का हिस्सा बन सकती है. यह दोनों संस्थान बिहार स्टार्टअप के साथ वह सहयोगी की भूमिका में आ सकते हैं. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मुलाकात का फोटो भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की है.
Had a good meeting with Ms Poyni Bhatt CEO SINE and Prof Ravi Sinha from IIT Bombay about collaboration on improving the Startups Ecosystem in Bihar. IIT Bombay has a vibrant startup culture with companies like OLA starting from its campus. pic.twitter.com/FAQh0UYV0W
— Sandeep Poundrik (@SandeepPoundrik) March 13, 2023