Train News: बिहार की 8 ट्रेनें 25 जुलाई तक रहेंगी रद्द, दो दर्जन ट्रेनों के बदले गए रूट, देखिए पूरी लिस्ट..
Bihar Train News: बिहार की 8 ट्रेनों को शनिवार से कैंसिल रखा गया है. इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनें पुनर्निधारित करके चलायी जायेंगी, जबकि दो दर्जन ट्रेनों के रूट को बदला गया है. 23 से 25 जुलाई तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.यात्रा करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट...
Bihar train News: समस्तीपुर से दरभंगा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले 26 जुलाई तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि पूर्व मध्य रेलवे ने आठ ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनें पुनर्निधारित करके चलायी जायेंगी, जबकि दो दर्जन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण परियोजना के तहत किशनपुर और रामभद्रपुर के बीच दोहरीकरण पूरा होने के बाद एनआइ कार्य किया जा रहा है. जिसकी वजह से 23 से 25 जुलाई तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
दोहरीकरण कार्य के लिए ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित..
पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल में किशनपुर और रामभद्रपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए प्री नॉन-इंटरलॉकिंग (15.07.2023 से 22.07.2023 तक 08 दिन) और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य (23.07.2023 से 25.07.2023 तक 03 दिन) शुरू होंगे. इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. जानकारी देते हुये हाजीपुर जोन के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (22.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के बजाय समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाया जायेगा.
बदले गए ट्रेनों के रूट
07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (25.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13156 सीतामढी-कोलकाता मिथिलांचल एक्सप्रेस (24.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 13166 सीतामढी-कोलकाता एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर की बजाय सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाया जायेगा.
Also Read: बिहार: ट्रेन में सफर कर रही महिलाएं रहें सतर्क, चोरी व छिनतई ही नहीं बल्कि बेखौफ होकर जान तक ले रहे बदमाश
मैथिली एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनें के भी रूट बदले
15233 कोलकाता-दरभंगा मैथिली एक्सप्रेस (24.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (22.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को समस्तीपुर-दरभंगा के बजाय समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाया जायेगा. 15234 दरभंगा-कोलकाता मैथिली एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) और 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (25.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को दरभंगा-समस्तीपुर के बजाय दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाया जायेगा.
रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें..
17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) को रक्सौल-दरभंगा-समस्तीपुर के बजाय रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलाया जायेगा. सीपीआरओ ने बताया कि13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस (दोनों ट्रेनों के लिए 22.07.2023 से 25.07.2023 तक होने वाली यात्रा) बरौनी में संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी. 13135 कोलकाता-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस (22.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) समस्तीपुर में संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगी.
जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनें..
13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और 13186 जयनगर-सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस (दोनों ट्रेनों के लिए 23.07.2023 से 26.07.2023 तक होने वाली यात्रा) बरौनी से संक्षिप्त रूप से शुरू की जाएगी. 13136 जयनगर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (23.07.2023 को शुरू होने वाली यात्रा) समस्तीपुर से संक्षिप्त रूप से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि 17005 हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस (जेसीओ 20.07.2023) को दिनकर ग्राम सिमरिया और समस्तीपुर के बीच 3 घंटे के लिए नियंत्रित किया जायेगा.
आंशिक समापन की जाने वाली ट्रेनें
-
गाड़ी सं. 12259/12260 सियालदह बीकानेर-सियालदह एसी दूरंतो एक्सप्रेस अब गया जंक्शन पर भी रुकेगी.
-
23 जुलाई को खुलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर मुजफ्फरपुर तक ही जायेगी.
-
23 से 26 जुलाई तक 05512 सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल मुजफ्फरपुर तक ही जायेगी. 21 से 24 जुलाई तक खुलने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर तक ही जायेगी.
-
22 से 25 जुलाई तक 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी.
-
22 व 24 जुलाई को 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू- यमुना एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी.
-
23 जुलाई को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी.
-
22 से 25 जुलाई तक 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस समस्तीपुर तक ही जायेगी.
-
22 से 25 जुलाई तक 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस समस्तीपुर से ही खुलेगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-
गाड़ी सं. 05513 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल
-
गाड़ी सं. 05514 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल
-
गाड़ी सं. 05535 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल
-
गाड़ी सं. 05536 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल
-
गाड़ी सं. 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल
-
गाड़ी सं. 05590 दरभंगा -समस्तीपुर स्पेशल
-
गाड़ी सं. 05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल
-
गाड़ी सं. 05596 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर स्पेशल
गया से जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
श्रावणी मेला में बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 21 जुलाई शुक्रवार से गया रेलवे स्टेशन से जसीडीह रेलवे स्टेशन तक एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. अबतक करीब एक लाख रुपये की टिकट की बुकिंग हो चुकी है. इस संबंध में सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार व मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन से चलेंगी.
जानिए समय सारिणी..
गया रेलवे स्टेशन से 05.20 बजे खुलकर 06.00 बजे तिलैया, 06.20 बजे नवादा, 07.00 बजे शेखपुरा, 07.30 बजे किऊल, 07.52 बजे मननपुर, 08.10 बजे जमुई, 08.40 बजे झाझा रुकते हुए 09.20 बजे यह ट्रेन जसीडीह पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी संख्या 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई से 29 अगस्त तक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार व मंगलवार को जसीडीह से 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किऊल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा व 14.50 बजे तिलैया रुकते हुए 15.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan