पटना. रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश से चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं, कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गयी हैं, तो कुछ के फेरे को कम किये गये हैं. रेलवे ने कोहरे का हवाला देकर ट्रेनों को रद्द करने की शुरुआत कर दी है. इसमें लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस, आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे की आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक 12 जोड़ी ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. छह जोड़ी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान विजिविलिट कम हो जाती है. ऐसे में सुरक्षित रेल परिवहन के लिए यह एहतियात बरती जा रही है.
धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य चल रहा है. जिसके कारण बिहार से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.दो ट्रेन पुनर्निधारित एवं चार ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर दिया जायेगा. 29 नवंबर व तीन दिसंबर को महेशमुंडा स्पेशल ट्रेन और कोडरमा मधुपुर स्पेशल रद्द रहेगी. 18 नवंबर से तीन दिसंबर तक कोडरमा स्पेशल 20, 25, 26, 27, 29 एवं 30 नवंबर और एक दिसंबर को आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
Also Read: Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेले के एक थिएटर में बवाल, दबंगों ने संचालक को पीटा, जानें पूरा मामला
आरा-रांची एक्सप्रेस 20, 25, 27 व 30 नवंबर को आरा से 90 मिनट व 29 नवंबर को आरा से तीन घंटे देर से खुलेगी. वहीं, पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस 20, 25, 27, एवं 30 नवंबर को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट देर से खुलेगी. इसके साथ ही 25, 26, 29 व 30 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.