Loading election data...

स्पेन में आयोजित ‘ESMO कांग्रेस’ में हिस्सा लेंगे बिहार के डॉ अभिषेक आनंद, कैंसर पर पेश करेंगे अपना शोध

बिहार के सुप्रसिद्ध ओंकोलॉजिस्ट (कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉ. अभिषेक आनंद को स्पेन में आयोजित होने जा रही एस्मो कांग्रेस 2023 में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. यूरोपियन सोसाइटी फॉर मेडिकल ऑन्कोलॉजी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2023 8:29 PM

बिहार के प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉ. अभिषेक आनंद को स्पेन में आयोजित होने जा रही “एस्मो कांग्रेस 2023” में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. 19 से 22 अक्टूबर तक स्पेन के मैड्रिड शहर में यूरोपियन सोसाइटी फॉर मेडिकल ऑन्कोलॉजी (एएसएमओ) द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय सम्मेलन में दुनिया भर के ऑन्कोलॉजिस्ट भाग लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में डॉ अभिषेक आनंद बिहार और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

कैंसर पर पेश करेंगे अपना शोध

इस सम्मेलन में डॉ. अभिषेक कैंसर पर अपना नवीनतम शोध को प्रस्तुत करेंगे. कैंसर के इलाज से जुड़े नये आयामों पर वैश्विक चर्चा में भी हिस्सा लेंगे. वह खासतौर पर भारत में कैंसर के प्रसार, इसके इलाज की नई तकनीकों और इसके इलाज में आने वाली कठिनाइयों को साझा करेंगे.

क्या है ESMO कांग्रेस

उल्लेखनीय है कि यूरोपियन सोसाइटी फॉर मेडिकल ऑन्कोलॉजी (ईएसएमओ) मेडिकल ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संगठन है. इस संगठन द्वारा आयोजित ESMO कांग्रेस एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है जो ऑन्कोलॉजी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है. एएसएमओ कांग्रेस आम तौर पर अनुसंधान और नैदानिक ​​डेटा की प्रस्तुति के रूप में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में विशेष महत्व रखती है. यह कैंसर अनुसंधान, नवीन उपचार रणनीतियों और नवीनतम नैदानिक ​​परीक्षणों के परिणामों को साझा करने के लिए महत्वपूर्ण है. इस जानकारी के प्रसार से कैंसर की देखभाल को आगे बढ़ाने और रोगी के परिणामों में सुधार करने में मदद मिलती है.

Also Read: बिहार : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने पटना आया था मोस्ट वांटेड अपराधी बंटी, STF ने रेस्टोरेंट से किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version