Bihar Caste Code: बिहार में जातीय गणना के खिलाफ खड़ी हुई लोहार जाति, जानें ये क्यों कर रहें विरोध

Bihar News: बिहार में चल रहे जातिगत जनगणना का लोहार जाति ने विरोध किया है. भोजपुर जिले में स्थित आरा में अखिल भारतीय लोहार जाति संघ के द्वारा एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान समय में चल रहे जातिगत जनगणना का विरोध किया गया और लोहार जाति के नेता ने साफ तौर पर बिहार सरकार से मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2023 2:27 PM
an image

Bihar News: बिहार में चल रहे जातिगत जनगणना का लोहार जाति ने विरोध किया है. भोजपुर जिले में स्थित आरा में अखिल भारतीय लोहार जाति संघ के द्वारा एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें वर्तमान समय में चल रहे जातिगत जनगणना का विरोध किया गया और लोहार जाति के नेता ने साफ तौर पर बिहार सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि लोहार जाति के लिए एक अलग जाति कोड लागू किया जाए, ताकि लोहार जाति का जनगणना किया जा सके. बता दें कि जहां एक तरफ बिहार सरकार ने क्रम संख्या 13 पर अंकित जाति को लोहार का उपजाति बताते हुए क्रम संख्या 13 पर जनगणना कराए जाने की बात कही गई है. उसका लोहार जाति के लोगों ने विरोध किया है.

लोहार जाति ने की अलग कोड की मांग

लोहार जाति के नेताओं ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द लोहार जाति के लिए जाती कोड लागू किया जाए. ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से पूरे बिहार में चलाए जाने की बात कही है. आपको बता दें कि सरकार की ओर से 215 जातियों का कोड जारी हुआ है. जातीय जनगणना का पहला फेज संपन्न हो गया है. दूसरा फेज जारी है. बिहार में जातीय कोड में एक नंबर पर अघोरी है. वहीं, अन्य का कोड 216 है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा की डेट जारी, 10 से 13 मई के बीच एग्जाम, जानें कब जारी होगा रिजल्ट
पूरे राज्यभर में लोहार समाज का विरोध

गौरतलब है कि सरकार की ओर से जारी सूची में 13 नंबर पर कमार को रखा गया है. इसमें लोहार और कर्मकार दोनों ही शामिल है. लेकिन लोहार समाज के लोगों ने इसका विरोध किया है. इनका कहना है कि इन्हें अलग से जातीय कोड चाहिए. इन्होंने सरकार से अलग जातीय कोड की मांग की है. इसी कड़ी में इन्होंने आरा में धरना प्रदर्शन किया है. बता दें कि इन्होंने पूरे राज्यभर में इसका विरोध कर रहे है.

Exit mobile version