Bihar B.Ed Entrance Exam: आज है बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन का अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई
Bihar B.Ed Entrance Exam: बिहार में सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आज अंतिम तिथि है. छात्र विलंब शुल्क के साथ 10 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन में सुधार 11 मई व फीस पेमेंट 12 मई तक कर सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए बीएड कॉलेजों की 35 हजार सीटों पर एडमिशन होंगे.
बिहार में सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने के लिए आज अंतिम तिथि है. छात्र विलंब शुल्क के साथ 10 मई तक आवेदन किए जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन में सुधार 11 मई व फीस पेमेंट 12 मई तक कर सकेंगे. इस परीक्षा के जरिए बीएड कॉलेजों की 35 हजार सीटों पर एडमिशन होंगे.
25 मई से अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी होगा. प्रवेश परीक्षा 30 मई को ली जाएगी. परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर कुंजी विवि एक जून को जारी कर देगा. रिजल्ट 11 जून को प्रकाशित किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए अनारक्षित कोटि के छात्रों को 1000 रुपये, दिव्यांग, अति पिछड़ा, पिछड़ा, सभी वर्ग की महिला, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को 750 रुपये तथा एससी/एसटी कोटि को 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा.
Bihar B.Ed Entrance Exam: परीक्षा का शेड्यूल
-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 07 मई
-
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि- 10 मई तक
-
आवेदन फॉर्म में सुधार – 11 मई तक
-
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि- 12 मई तक
-
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- 25 मई से
-
प्रवेश परीक्षा तिथि- 30 मई
-
आंसर-की जारी होने की तिथि- 01 जून को
-
प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि- 11 जून को
किस जिले में हैं कितने छात्र
बिहार में बीएड में दाखिले के लिए 11 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हुई है. पूरे बिहार से 24, 423 ऑनलाइन आवेदन आए थे.
परीक्षा केंद्र के नाम- आवेदकों की संख्या
-
पटना :6881
-
गया : 2463
-
आरा : 1050
-
छपरा : 823
-
पूर्णिया : 1021
-
मधेपुरा : 838
-
मुंगेर : 662
-
हाजीपुर : 732
-
मुजफ्फरपुर : 2706
-
दरभंगा : 2617
-
भागलपुर : 1785
दूरस्थ मोड में नहीं लिया जाएगा आवेदन
बता दें कि पिछले वर्ष प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 332 बीएड कालेजों के 36150 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था. इस वर्ष दूरस्थ मोड के तहत प्रदेश स्तर पर एक हजार सीट पर नामांकन के लिए फिलहाल आवेदन नहीं मांगा गया है.
Posted By: Shaurya Punj