Bihar Chess Championship: शतरंज खेल में रुचि रखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, 24 जून को शतरंज का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होना सुनिश्चित हुआ है. इसको लेकर 16 जून 2024 दिन रविवार को शतरंज का ट्रायल भागलपुर में होगा. भागलपुर एवं आस-पास के खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है. शतरंज प्रतियोगिता को लेकर ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ी यदि चयनित होते हैं तो, उन्हें राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
भागलपुर में यहां होगा शतरंज का ट्रायल
शतरंज खेल संघ के सचिव अजय मिश्रा का कहना है कि भागलपुर में कई वर्षो से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पा रहा था. बता दें कि इस वर्ष लखीसराय में राज्यस्तरीय खेल का अयोजन होना है. इसको लेकर 16 जून को भागलपुर के मनाली स्थित करतार कोचिंग सेंटर में शतरंज खेल के लिए खिलाड़ियों को चयनित करने हेतु ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शतरंज खेलने वाले कोई भी प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं.
ट्रायल में शामिल होने वाले प्रतिभागी के लिए जरूरी दस्तावेज
ट्रायल में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को आधार कार्ड और पास्पोर्ट साइज फ़ोटो साथ लाना होगा. इसके बाद वहां आप तुरंत रजिस्ट्रेशन करा कर खेल सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए जिला शतरंज खेल संघ के सचिव अजय मिश्रा से आप सम्पर्क कर सकते हैं. खिलाड़ी दिए गए इस मोबाइल नंबर-7633926940 पर रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.
प्रतियोगिता का आयोजन से खिलाड़ियों का बढ़ता है मनोबल
शतरंज खेल संघ के सचिव अजय मिश्रा ने बताया कि सरकार ने जब “मेडल लाओ नौकरी पाओ” का नारा दी है तब से खेल को नई जान मिली है और खिलाड़ियों में रूचि भी देखने को मिल रहा है. अब युवा पूरे उत्साह के साथ खेल से जुड़ रहे हैं. पहले जिले में खिलाड़ियों को खोजना पड़ता था, लेकिन अब यहां से कई खिलाड़ी उभर रहे हैं.
वहीं जिले में भी समय- समय पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. इससे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि शतरंज एक ऐसा खेल है, जिससे बच्चों के दिमाग का विकास होता है.