बिहार के छपरा में मशरख थाना क्षेत्र में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दस वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया. बच्चे की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि बच्चे का शव मशरख के सिकटी भिखम उत्क्रमित उच्च विद्यालय के पीछे जंगल में मिला है. कुछ ग्रामीणों ने पहले बच्चे के शव को देखा. इसके बाद इसकी सुचना पुलिस और बच्चे के परिवार को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है.
शव मिलने की सुचना पूरे इलाके में जंगल के आग की तरह फैल गयी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इक्कठा हो गए. बच्चे की हत्या से गांव के लोगों में बड़ा आक्रोश है. मृतक बच्चे की पहचान सिकटी भिखम गांव का निवासी प्रमोद यादव के बेटे रिषभ के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से ग्रामीणों का कहा है कि मृतक के पिता का किसी के साथ में कोई विवाद नहीं था. ऐसे में हत्या के कारण के बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि स्कूल के पीछे कुछ लोग तांत्रिक सिद्धि के लिए पूजा करते हैं. हो सकता है कि उनेक द्वारा ये हत्या की गयी हो.
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह रिषभ ने चाय और बिस्कुट खायी, इसके बाद वो शौच के लिए गांव के बच्चों के साथ गया था. काफी देर तक नहीं आने पर परिवार वालों ने उसकी खोज शुरू की. तब तक उसकी हत्या होने की सूचना मिली. इस पूरे मामले में पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही हत्या और तांत्रिक सिद्धि के लिए हत्या के एंगिल पर जांच कर रही है. परिवार के लोगों का रो रोकर बूरा हाल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.