Bihar News: मुंगेर में छठ पर्व के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ और पल भर में एक परिवार की सारी खुशी मातम में बदल गयी. सोमवार को अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान एक परिवार का चिराग बुझ गया. जब उस घर का एकलौता पुत्र तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. युवक के घर में अब कोई भी पुरुष सदस्य नहीं बचा है.
मुंगेर में सदर प्रखंड अंतर्गत चिकदह तालाब की ये घटना है. जब सोमवार को अनेकों श्रद्धालुओं के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देने जानकीनगर पंचायत के हरदिया बाद गांव के स्व दामोदर प्रसाद यादव के पुत्र जयेश कुमार का परिवार भी आया. जयेश कुमार भी अर्घ्य देने की तैयारी में था. अचानक उसका पांव तालाब के अंदर फिसल गया और वो गहरे पानी में चला गया.
गहरे पानी में जाकर युवक डूब गया और उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद पर्व की खुशी पल भर में मातम में तब्दील हो गयी. मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के घर स्थानीय मुखिया पहुंचे और मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपया प्रदान किया.
Also Read: Bihar: बांका में अर्घ्य देने गया युवक तालाब में डूबा, अगले दिन ग्रामीणों की मदद से निकला शव, मचा कोहराम
बता दें कि मृतक अपने घर में अकेला पुरुष था. उसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. वहीं पांच बहन पर जयेश अकेला भाई था .जयेश की मां नूतन देवी तथा बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिवार को अब ये चिंता सता रही है कि आखिर अब उनका घर कैसे चलेगा. एक कमाऊ पुरुष से ही घर चलता था जो अब इस दुनिया में नहीं रहा.
बताते चलें कि छठ महापर्व के दौरान इस बार प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा खोखला साबित हुआ.
Posted By: Thakur Shaktilochan