Bihar News : बिहार चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक सर्जरी की बात कही जा रही है. जल्द ही पार्टी में ऊपर से नीचे तक के पदाधिकारियों के पद में बदलाव किया जाएगा. वहीं पार्टी में नए अध्यक्ष पर भी जल्द ही नियुक्ति किया जाएगा. हालांकि मकर संक्रांति तक अब नियुक्ति के आसार कम है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने चुनाव में हार के बाद ही इस्तीफे की पेशकश कर दिया था. माना जा रहा है कि पार्टी में जल्द ही बदलाव किया जाएगा.
ये रेस मेंं आगे- बता दें कि अध्यक्ष पद की रेस में कांग्रेस की ओर से तारीक अनवर रेस में सबसे आगे है. अनवर वर्तमान में पार्टी महासचिव भी हैं. वही वे प्रदेश के द़ बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ओवैसी के प्रभाव को रोकने के लिए अनवर को अध्यक्ष बना सकती है.
इसके अलावा, राजेश राम भी रेस में सबसे आगे है. राजेश राम कांग्रेस के विधायक हैं और विधानसभा में पार्टी के सचेतक हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी राजेश राम को अध्यक्ष की कुर्सी सौंप सकते हैं. वहीं चंदन यादव भी नाम सबसे आगे चल रहा है चंदन यादव राहुव गांधी टीम के मेंबर रह चुके हैं. चंदन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं.
Posted By : Avinish kumar mishra