Bihar Chunav : सुशासन बाबू का डोल गया है सिंहासन, हम हर एक प्रतिज्ञा को पूरा करके दिखायेंगे : पप्पू यादव
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवाओं, महिलाओं और दलितों से कोई मतलब नहीं है.
हिलसा (नालंदा). जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने हिलसा विधानसभा क्षेत्र के थरथरी प्रखंड के अस्ता गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिलसा के असली सेवक राजू दानवीर हैं.
इन्होंने हर मुश्किल वक्त में हिलसा के लोगों की सेवा की है और चुनाव भी सेवाभाव से लड़ने आये हैं. आप विश्वास करिये और उन्हें चुनाव चिह्न कैंची छाप पर बटन दबा कर एक मौका दें.
ये हिलसा में बदलाव के वाहक बनेंगे. पप्पू यादव ने उक्त बातें राजू दानवीर के पक्ष में आयोजित प्रतिज्ञा सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू का सिंहासन डोल गया है. इसलिए अब कुशासन पर उतर आये हैं. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवाओं, महिलाओं और दलितों से कोई मतलब नहीं है.
पिछले 15 वर्षों में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. इस बार एनडीए की विदाई तय है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहीं.
उन्होंने कहा कि हम हर एक प्रतिज्ञा को पूरा करके दिखायेंगे. तीन साल में हम बिहार को बेहतर बनायेंगे, बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बनायेंगे.
संघर्ष और परिश्रम ही हमारी पार्टी की पूंजी है. जनता की भलाई और उनके हितों की रक्षा ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है.
Posted by Ashish Jha