Bihar crime: बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. दरअसल, यहां बदमाशों ने जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद 50 से अधिक चक्र गोलियां चलाई. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव की है. मारपीट में सात से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस ने मारपीट होने की बात तो कही, लेकिन गोलीबारी की घटना से इनकार किया है.
घटना के बारे में पीड़ित संजय शर्मा ने बताया कि उनका गांव के ही रहने वाले अनिल पांडे के साथ बीते 80 साल से जमीन विवाद का मामला चला आ रहा है. इसी दौरान अनिल पांडे अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगों के साथ पहुंचे और मारपीट करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें उनके परिवार के कुल सात लोग घायल हो गये.
-
शारदानंद शर्मा
-
संजय शर्मा
-
मालती देवी
-
हरीश चंद शर्मा
-
जयमाला देवी
-
शीला देवी
-
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल हुए लोगों को स्थानीयों की मदद से इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. महाराजगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीन विवाद के मामले में मारपीट की घटना हुई है. इसी की जानकारी है, लेकिन गोलीबारी की जानकारी मुझे नहीं मिली है. जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है.