12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Civil Court में 7692 सीटों पर Sarkari Naukri का है मौका, जानें कब और कैसे करें आवेदन

Bihar Civil Court में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन मौका है. राज्य जिला न्यायालयों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर और अर्दली के 7692 पदों के लिए बहाली निकाली गयी है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगें.

Bihar Civil Court में Sarkari Naukri की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. राज्य जिला न्यायालयों में क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर और अर्दली के 7692 पदों के लिए बहाली का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्य अभ्यर्थी 16 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं. नियुक्ति से जुड़ा नोटिफिकेशन व्यावहार न्यायालय पटना की आधिकारिक वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/patna पर जारी किया गया है. इसे यहां से क्लिक करके देखा जा रहा सकता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के दिन राज्य में 20 लाख नौकरियों और रोजगार के सृजन की घोषणा की थी.

Undefined
Bihar civil court में 7692 सीटों पर sarkari naukri का है मौका, जानें कब और कैसे करें आवेदन 2
जज कार्यालय से होगी नियुक्ति की प्रक्रिया

बिहार के सिविल कोर्ट में निकाली गयी 7692 पदों पर नियुक्तियां केंद्रीकृत चयन एवं नियुक्ति समिति के जरिए होगी. पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को इस समिति का संयोजक बनाया गया है. निकाले गए भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी.

क्लर्क की 3325 और स्टेनोग्राफर के लिए 1562 पद

बिहार के सिविल कोर्ट में चपरासी लेकर क्लर्क तक की वैकेंसी आयी है. इसमें सबसे ज्यादा वैकेंसी क्लर्क की है. क्लर्क की 3325 पदों पर बहाली होगी. वहीं स्‍टेनोग्राफर के लिए 1562, कोर्ट रीडर के लिए 1132 और चपरासी/अर्दली के 1673 के पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है. अगर अभ्यर्थी चाहे तो चारों पदों के लिए आवेदन कर सकता है. हालांकि उन्हें हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा.

विस्तृत आवेदन के लिए करना होगा इंतजार

अभ्यर्थियों को अभी बहाली की पूरी प्रक्रिया की जानकारी के लिए एक से दो दिनों का इंतजार करना होगा. समझा जा रहा है कि बहाली से जुड़ी विस्तृत विज्ञापन 16 सितंबर तक प्रकाशित होने की उम्मीद है. इसके बाद ही, पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्‍क आदि विषयों के बारे में डिटेल जानकारी मिल पाएगी. गौरतलब है कि सरकार के द्वारा राज्य में अपने स्तर पर लगातार बहाली की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करके युवाओं को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले दो से तीन महीनों में विभिन्न विभागों में बंपर बहाली आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें