बिहार: दरभंगा में दो गुटों के बीच झंडा हटाने को लेकर बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई लोग घायल

बिहार के दरभंगा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है. घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार में गुरुवार की देर शाम हुई. बताया जा रहा है कि विवाद झंडा हटाने को लेकर शुरू हुआ. हालांकि, पुलिस के मुताबिक वहां रहने वाले स्थानीय बच्चों के बीच विवाद शुरू हुआ था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 10:39 AM

बिहार के दरभंगा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है. घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार में गुरुवार की देर शाम हुई. बताया जा रहा है कि विवाद झंडा हटाने को लेकर शुरू हुआ. हालांकि, पुलिस के मुताबिक वहां रहने वाले स्थानीय बच्चों के बीच विवाद शुरू हुआ था. जो बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गया. दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी की गयी. इसके साथ ही, उपद्रवियों ने चार बाइक को भी आग के हवाले कर दिया. इसमें एक महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद, बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. घायलों को इलाज के लिए बिरौल सीएचसी ले जाया गया. वहीं, गंभीर रुप से घायल एक मरीज को डीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि, दूसरे पक्ष के लोग निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. बेनीपुर एसडीपीओ बिरौल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घायलों में योगेन्द्र कुमार (22), गंगा सहनी (22), सुनील सहनी (22), प्रमिला देवी (40) आदि शामिल हैं. इसमें प्रमिला देवी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Also Read: बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश
पुलिस ने कई घरों की ली तलाशी

घटना के बाद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया और माइकिंग के द्वारा लोगों को अफवाह न फैलाने की अपील की. इसके साथ ही, पूरे इलाके में कई घरों और छतों की पुलिस के द्वारा तलाशी भी ली गयी. बताया जा रहा है कि विवाद की शुरूआत शाम करीब छह बजे से हुई. बाद में देर शाम तक रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. बिरौल के डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि दों बच्चों को बीच झगड़ा हुआ था उसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. अब कोई बात नहीं है, सब शांति है, स्थिति नियंत्रण में है. हमारी नजर लगातार हालात पर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version