छपरा में आपसी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, चाकूबाजी में पूर्व जिला पार्षद की मौत, पूर्व मुखिया गिरफ्तार

अमनौर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में पूर्व जिला पार्षद व मुखिया पुत्र सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में जख्मी पूर्व जिला पार्षद की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2023 4:19 AM
an image

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में पूर्व जिला पार्षद व मुखिया पुत्र सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में जख्मी पूर्व जिला पार्षद की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मामला स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहारा खुर्द पंचायत का बताया जाता है, जहां बुधवार की रात पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह व उनके पुत्र तथा पूर्व मुखिया दिलीप सिंह के दो पुत्र श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. वहीं दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया.

पंचायत में है तनाव का माहौल 

श्राद्ध कार्यक्रम से नेवता कर लौटने के क्रम में एसएच 104 अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ धरहारा खुर्द पंचायत भवन के बगल में तीनमुहानी के पास दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गया, जहां लाठी डंडे के साथ साथ चाकू से भी प्रहार किया गया. जिसमें पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता आशुतोष कुमार सिंह उसके पुत्र आदित्य रंजन सिंह व पूर्व मुखिया दिलीप सिंह के पुत्र रुपेश कुमार सिंह तथा गोलू कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. खून से लथपथ सभी घायलों को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार को पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव व पंचायत में तनाव है.

Also Read: भागलपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात, फिर भी पुलिस हुई छोड़ने पर मजबूर, जानें क्यों…
मुखिया पति गिरफ्तार

इस मामले में पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार की सुबह डीएसपी मढौरा नरेश पासवान तथा एसडीओ मढौरा योगेंद्र कुमार अमनौर थाने पहुंच घटना को लेकर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से जानकारी ली. डीएसपी फिर घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं, जहां पूर्व जिला परिषद के पुत्र आदित्य रंजन सिंह के फर्द बयान पर पूर्व मुखिया दिलीप सिंह व उनकी पत्नी मुखिया मीरा देवी व उनके के पुत्रों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दूसरी ओर पूर्व मुखिया दिलीप सिंह ने इस मामले में पूर्व जिला परिषद आशुतोष सिंह उनके पुत्र सहित पांच लोगों को नामजद किया है.

Exit mobile version