Loading election data...

बिहार में दसवीं के छात्र को सिगरेट पीने की मिली ऐसी सजा कि गंवा बैठा जान, जानें क्या है पूरा मामला…

दो महीने पहले स्कूल के हॉस्टल में बजरंगी का एडमिशन हुआ था. गर्मी की छुट्टी में वह घर आया था. शनिवार की शाम बजरंगी अपने दोस्त के साथ मोबाइल बनवाने मधुबन गया था. रास्ते में धूम्रपान करते देख शिक्षक ने उसे विद्यालय में लाकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2023 2:50 AM
an image

पूर्वी चंपारण: दसवीं के छात्र को रास्ते में धूम्रपान करते देख शिक्षक ने उसे विद्यालय में लाकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. शिक्षक पर यह आरोप मृतक छात्र के परिजन लगा रहें हैं. मृतक छात्र बजरंगी कुमार (14) बंजरिया के हरिकिशोर राय का पुत्र था. वह मधुबन के एक निजी आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ता था. उसके गर्दन पर जख्म के निशान मिले हैं.

धूम्रपान करते देखा तो पकड़ कर ले गए स्कूल

परिजनों का कहना है कि दो महीने पहले स्कूल के हॉस्टल में बजरंगी का एडमिशन हुआ था. गर्मी की छुट्टी में वह घर आया था. शनिवार को शाम में बजरंगी अपने दोस्त के साथ मोबाइल बनवाने मधुबन गया था. उसकी मां व बहन ने बताया कि मोबाइल बनवा कर लौटते समय हरदिया पुल के पास वह रुक गया और धूम्रपान करने लगा. स्कूल के निदेशक व उसके रिश्तेदार शिक्षक ने बजरंगी को धूम्रपान करते देख लिया. वह उसे पकड़ कर स्कूल ले गये. उसके बाद निदेशक ने बजरंगी के पिता हरिकिशोर राय से फोन पर बात की.

स्कूल ले जाकर की बेरहमी से पिटाई 

परिजनों का आरोप है कि बजरंगी को स्कूल में ले जाकर दोनों ने बेरहमी से पीटा. उसकी हालत जब खराब हो गयी, तो उसे मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम ले गये. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बजरंगी की मौत की सूचना स्कूल के निदेशक ने उसके परिजनों को दी. परिजन मुजफ्फरपुर पहुंचे और शव लेकर मधुबन के बंजरिया चले आये. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय व मधुबन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बंजरिया पहुंच शव को रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पकड़ीदयाल एसडीओ कुमार रवीन्द्र ने तत्काल सीओ व थानाध्यक्ष को विद्यालय को सील करने का निर्देश दिया है. फिलहाल विद्यालय को सील करके प्रतिवेदन कार्यालय को जमा करने का निर्देश दिया गया है. इधर, इस मामले में स्कूल निदेशक ने बताया कि छात्र को पीटा नहीं गया है. परिजनों के डर से उसने जहर खा लिया. इसके बाद इलाज के लिए उसे मुजफ्फरपुर ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्कूल में लटका है ताला, निदेशक फरार

पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल के निदेशक व उनके रिश्तेदार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी है. दोनों घर पर नहीं थे. स्कूल में ताला लगा है. स्कूल को सील करने के लिए डीइओ को लिखा गया है. आरोपितों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version