14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : सीएम नीतीश कुमार ने 24 घंटे निगरानी के दिये निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 24 घंटे निगरानी का निर्देश दिये हैं. पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये निर्देश दिये हैं.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 24 घंटे निगरानी का निर्देश दिये हैं. पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि प्नधामंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम और ऐतिहात को लेकर किये गये उपायों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) की. शुक्रवार शाम करीब चार बजे से शुरू हुई यह विशेष वीसी करीब दो घंटे तक चली. इस दौरान पीएम ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए बिहार समेत सभी राज्यों को खासतौर से ध्यान देने की बात कही.

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के चेन को ब्रेक करने की जरूरत पर खासतौर से बल दिया, ताकि इसके संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके और यह अधिक लोगों के बीच नहीं फैल सके. इसी उद्देश्य से 22 मार्च की सुबह सात बजे रात नौ बजे तक लगने वाले ‘जनता कर्फ्यू’ का प्रचार-प्रसार करने को कहा. साथ ही इसे सफल बनाने के लिए हर संभव उपाये करने की अपील राज्यों से की. अगर वायरस के चेन को रोक दिया गया, तो इसके फैलाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

पीएम ने बिहार समेत सभी राज्यों से इसे लेकर की गयी तैयारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली. हर राज्य को बाहर से आने वाले खासकर विदेशों से आने वाले यात्रियों की समुचित जांच करने और किसी संदिग्ध को तुरंत आइसोलेट कर उचित उपचार करने की व्यवस्था करने को कहा. बिना स्कैनिंग के किसी बाहरी यात्री का प्रवेश किसी राज्य में नहीं हो. वीडियोकांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव दीपक कुमार और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा संजय कुमार उपस्थित थे.

इस दौरान पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में सभी राज्यों के साथ है और दुनिया में महामारी का रूप ले चुकी इस बीमारी को रोकने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने सभी राज्यों से भी पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा. खासकर जिन राज्यों के पर्यटक स्थलों या अन्य स्थानों पर विदेशी टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं, वहां ज्यादा ऐतिहात बरतने को कहा. उन्होंने राज्यों से यह भी कहा कि जिन शहरों में स्थिति ज्यादा गंभीर मालूम होती है या फैलाव के मामले ज्यादा आने लगे, तो उन शहरों की गतिविधि को राज्य सरकार अपने स्तर पर निर्णय लेकर रोक सकती है या लॉक-डॉउन करने का निर्णय ले सकती है. ऐसे स्थानों में इलाज के समुचित प्रबंध करने की भी जरूरत पर बल दिया.

सभी राज्यों से पीएम ने अपील की है कि जनता कर्फ्यू के दौरान सुरक्षा और ऐतिहात के तमाम उपाये भी किये जाये. लोगों के बीच किसी मसले को लेकर अफरा-तफरी नहीं मचे, इसका ध्यान रखने के लिए भी कहा गया है. साथ ही सभी लोगों को सोशल जमावड़े से दूर रहने के लिए हर तरह से जागरूक करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें