17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2029 में चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी, NDA के साथ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव : CM नीतीश कुमार

Bihar Politics : सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में JDU एनडीए के साथ मिलकर मजबूती से लड़ेगी.

बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक हुई. 

राजग की प्रचंड जीत की तैयारी- संजय झा

जनता दल (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर बैठक की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “राजग की प्रचंड जीत की तैयारी. जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में आज एक अणे मार्ग, पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की संयुक्त बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों और प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक समन्वय पर विस्तृत चर्चा हुई.”

 2029 में चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी

बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में JDU एनडीए के साथ मिलकर मजबूती से लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि अब वह कहीं नहीं जाने वाले. प्रधानमंत्री मोदी 2029 में चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए नेताओं से कहा कि 16- 17 सालों के दौरान सरकार ने जो काम किए हैं उनसे लोगों को अवगत कराया जाना चाहिए.

महागठबंधन से ठगा हुआ महसूस कर रहे – BJP 

बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि राजग की इस बैठक में घटक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने 2025 में राजग को एक और जीत की ओर ले जाने का संकल्प लिया है. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन को बेनकाब करने का भी आह्वान किया है और कहा है कि वह महागठबंधन से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें : पुलिस की पिस्टल से लेकर पुल तक खरीद रहे कबाड़ दुकानदार, चोरी का माल खपाने का बने जरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें