19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुख्यमंत्री का निर्देश, पितृपक्ष मेला में गया आने वालों को नहीं हो कोई समस्या

बिपार्ड के नवनिर्मित भवन परिसर का परिभ्रमण एवं निरीक्षण कर बचे हुए कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने बिपार्ड परिसर में स्व दशरथ मांझी की प्रतिमा का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया में पितृपक्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर सभी प्रकार की तैयारी रखने का निर्देश दिया है. एक दिन के गया दौरे में मुख्यमंत्री ने पितृपक्ष से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लिया. बाद में अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पितृपक्ष मेले के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए और उनके आवास की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. घाट, मंदिर, वेदी, तालाब और पूरे शहर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखने तथा सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया.

Also Read: गया के पितृपक्ष मेले में तीर्थयात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, मिथिला पेंटिंग से सजेगा सीता पथ व गयाजी डैम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष राजगीर के मलमास मेले में तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालु आये. उन्होंने उम्मीद जतायी कि गया में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयेंगे. उन्होंने बोधगया महाबोधि परिसर के पास स्थित मुचलिंद सरोवर को विकसित और सुंदर बनाने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि गया सिर्फ राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल है. गया शहर को सभी लोग गयाजी के नाम से संबोधित करते हैं.

शहर को विभिन्न शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी दी गयी है, ताकि लोगों को यहां आने में सहूलियत हो. इसके साथ ही पटना जिले के पुनपुन में भी पिंडदानियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये. इस दौरान डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने मुख्यमंत्री को बताया कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गयी है. सभी महत्वपूर्ण घाटों पर सभी प्रकार की तैयारियां की गयी हैं. बेहतर व्यवस्था के संचालन के लिए कार्य समितियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संसदीय और वित्त मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा तथा कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत उपस्थित रहे.

इन योजनाओं का किया शिलान्यास और उदघाटन

इसके पहले मुख्यमंत्री ने गया एवं बोधगया में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही कई स्थलों का निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने गया में पहाड़पुर स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान बिपार्ड के मुख्य प्रशासनिक भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. बिपार्ड के नवनिर्मित भवन परिसर का परिभ्रमण एवं निरीक्षण कर बचे हुए कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने बिपार्ड परिसर में स्व दशरथ मांझी की प्रतिमा का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. 

विष्णुपद मंदिर में की पूजा-अर्चना

मोक्षधाम में इस वर्ष 28 सितंबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गयी तैयारियों का जायजा लेने व विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी व बिहार सरकार के कई अन्य मंत्री हवाई मार्ग से गयाजी पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोपहर 12:40 बजे विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले भगवान श्रीविष्णु चरण का पूजा-अर्चना की.

मंदिर पहुंचने के वैकल्पिक रास्ते को देखा

सीएम नीतीश कुमार ने भगवान श्रीविष्णु चरण का जल, दूध व दही से अभिषेक करने के बाद तुलसी-अर्चना का अनुष्ठान पुजारी प्रवीण पाठक के निर्देशन में संपन्न किया. सीएम व डिप्टी सीएम के विष्णुपद मंदिर पहुंचने पर श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल, सदस्य मणि लाल बारिक, महेश लाल गुप्त व समिति से जुड़े अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया. पूजा-अर्चना के बाद समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधान पार्षद डॉ कुमुद वर्मा, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा सहित जदयू के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर पहुंचने के लिए प्रस्तावित वैकल्पिक रास्ता के निर्माण का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फल्गु नदी पर बने गया बाइपास पुल के पास से ही ऊपर से विष्णुपद मंदिर जाने के लिये नदी किनारे ऊंचा और चौड़ा रास्ता बनाने के निर्देश दिये, ताकि श्रद्धालुओं को विष्णुपद मंदिर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो और घाट का स्वरूप भी सुंदर दिखे.  

मुख्यमंत्री ने मोक्षदायिनी फल्गु नदी के दायें तट पर मां सीता पथ एवं नदी तट के विकास कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. उन्होंने वहां पौधारोपण भी किया. मुख्यमंत्री ने मां सीता की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.. मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर के आसपास पितृपक्ष मेला से संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को मंदिर जाने वाले रास्तों पर सोलर प्लेट लगाने के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें