Loading election data...

बिहार: सीएम नीतीश कुमार जमुई में क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पुल का आज करेंगे मुआयना, लोगों में जगी उम्मीद..

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों जमुई के सोनो में ध्वस्त हुए बरनार काजवे पुल का आज बुधवार को मुआयना करेंगे. नीतीश कुमार बांका में कई कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद जमुई आएंगे. जमुई जिला प्रशासन सीएम के दौरे को लेकर अलर्ट है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 27, 2023 8:39 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जमुई का दौरा करने वाले हैं. सीएम नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों पूर्व क्षतिग्रस्त हुए बरनार काजवे पुल का मुआयना करेंगे. उनके आगमन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी भी चल रही है. हेलीपैड से लेकर रास्ता व बेरिकेडिंग का काम तेजी से किया गया है. सीएम बांका का भी आज दौरा कर रहे हैं. बांका के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जमुई पहुंचेंगे. जिला का पूरा प्रशासनिक महकमा सीएम के आगमन को लेकर अलर्ट पर है. सीएम बांका जिले में आज मॉडल अस्पताल का उद्घाटन करने के साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कई और कार्यक्रम सीएम का है. वहीं 11.35 बजे पीबीएस कॉलेज बांका के कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद सीएम बांका से जमुई के लिए प्रस्थान करेंगे.


क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पुल का मुआयना करेंगे

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को जमुई के सोनो आयेंगे. वे अधिकारियों के साथ क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पुल का मुआयना करेंगे और नदी के उस पार की एक बड़ी आबादी को आवागमन में हुई परेशानी को अविलंब दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. बरनार नदी के ठोस भाग पर हेलीपैड निर्माण किया जा रहा है. हेलीपैड से पुल और कार्यक्रम स्थल तक अस्थाई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. वाहनों के आने-जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता बनाये जाने की भी तैयारी चल रही है. जिला का पूरा प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड पर है. मंगलवार से ही पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर रहे है. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती और चौकसी बढ़ गयी है. मंगलवार की शाम डीएम अवनीश कुमार और एसपी डाॅ शौर्य सुमन कार्यक्रम स्थल पहुंचे और चल रहे कार्यों का जायजा लिया. सुरक्षा के मद्देनजर बाहर से आयी टीम ने भी जायजा लिया. उन्होंने कैंप कर रहे पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम चीजों पर बातचीत किया और आवश्यक निर्देश दिये.

Also Read: बिहार: बांका में नीतीश कुमार आज करेंगे मॉडल अस्पताल का उद्घाटन, सीएम देंगे और भी कई सौगात, जानिए..
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह

हालांकि, स्थानीय पदाधिकारी आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है. बहरहाल क्षतिग्रस्त बरनार पुल को देखने मुख्यमंत्री के आने की खबर फैलते ही लोगों में काफी उत्साह है. ख़ासकर नदी के उस पार यानी पश्चिमी क्षेत्र के लोगों में हर्ष है. क्योंकि यदि सूबे का मुखिया आ रहे है तो निश्चित ही पुल की समस्या का भी ठोस निराकरण करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लोग आशान्वित है. उनकी उत्सुकता इस बात से है कि मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों को किस तरह की सौगात देंगे. क्या इसी क्षतिग्रस्त काजवे के बगल में नये पुल का निर्माण करवाएंगे या फिर इसी काजवे के क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण करवायेंगे. इधर, कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से चल रहे कार्य को देखने मंगलवार को भी कार्यक्रम स्थल के समीप लोगों की भीड़ लगी रही.

मंत्री सुमित कुमार सिंह भी पहुंचे

बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री और चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह मंगलवार की देर शाम क्षतिग्रस्त बरनार काजवे पुल का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी और कार्यक्रम स्थल का भी मुआयना किया. अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मंत्री मंत्री ने क्षतिग्रस्त पुल को देखा. उसके दरार पड़े पीलर का भी मुआयना किया. उन्होंने लोगों से बात की और भरोसा दिलाया कि अतिशीघ्र लोगों का आवागमन चालू होगा और पुल भी बनेगा. उन्होंने कहा कि नदी के उस पार जाने वाले वाहनों को मुख्य बाजार होकर जाने की परेशानी को देखते हुए बायपास भी बनाया जायेगा. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी परेशानियों को न सिर्फ वे महसूस कर रहे है बल्कि मुख्यमंत्री भी महसूस किए है इसलिए वे आपके बीच आ रहे है. अब इस परेशानी को खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है. उनके साथ मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version