2024 में भाजपा को हराने के चुनावी अभियान पर रांची पहुंचे नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन से मिलने के बाद कही ये बात

नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु जी (शिबू सोरेन) के साथ हमारा संबंध काफी पुराना है. गुरुजी ने ही पहली बार हमें मुख्यमंत्री बना दिया. उप-मुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) भी हैं हमारे साथ. इनके पिता (लालू प्रसाद यादव) के साथ भी वही पुराना रिश्ता है. इसी को आगे बढ़ाते हुए एकजुट होकर काम करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2023 8:22 PM

रांची, राजलक्ष्मी. ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान पर रांची पहुंचे. यहां से सीधे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. नीतीश कुमार ने यहां झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ आगामी चुनावों पर रणनीतिक चर्चा की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने के अभियान पर निकले हैं. इसी के तहत झारखंड आना हुआ है.

रांची में बोले बिहार के सीएम – देश का इतिहास बदला जा रहा है

नीतीश कुमार ने हेमंत सोरेन के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में इतिहास बदला जा रहा है. देश में विकास नहीं हो रहा, सिर्फ विकास की बात हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में हमलोग यानी विपक्ष के लोग एकजुट हो गये हैं. झारखंड-बिहार का रिश्ता पुराना है. कोरोना के दौर में आना-जाना कम हुआ है. लेकिन, अब आगे फिर साथ में काम करना है.

गुरु जी के साथ हमारे संबंध काफी पुराने : नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु जी (शिबू सोरेन) के साथ हमारा संबंध काफी पुराना है. गुरुजी ने ही पहली बार हमें मुख्यमंत्री बना दिया. उप-मुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) भी हैं हमारे साथ. इनके पिता (लालू प्रसाद यादव) के साथ भी वही पुराना रिश्ता है. इसी को आगे बढ़ाते हुए एकजुट होकर काम करना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन को खत्म करने के लिए हमलोग एकजुट होकर काम करेंगे.


हेमंत सोरेन बोले – देश में अभी हम विपक्ष की भूमिका में

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में जो राजनीतिक स्थिति है, वहां हम अभी विपक्ष की भूमिका में हैं. मंच पर हमारे साथ हमारे गार्जियन बैठे हुए हैं. आज उन्हीं के साथ राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी. यकीन करता हूं कि हम आगे भी इस विषय पर राजनीतिक चर्चा करेंगे. कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता के मंच पर नहीं होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी से मुलाकात हो गयी है. कांग्रेस भी हमारे साथ ही है.

Also Read: झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी पर क्यों बरसे पूर्व मंत्री एनोस एक्का?
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे सीएम आवास पहुंचे नीतीश कुमार-तेजस्वी

बता दें कि बुधवार की शाम जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सह बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव के साथ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने मीडिया का अभिवादन किया, लेकिन कोई बात नहीं की. यहां से दोनों नेता सीधे मुख्यमंत्री आ‍वास के लिए रवाना हो गये. एयरपोर्ट पर झारखंड सरकार के दो मंत्री राजद के सत्यानंद भोक्ता और झामुमो के मिथिलेश ठाकुर ने बिहार से आये दोनों मेहमानों का स्वागत किया. नीतीश कुमार के स्वागत के लिए जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी एयरपोर्ट पहुंचे थे.

नवीन पटनायक से न राजनीतिक चर्चा, न विपक्षी गठबंधन पर बात

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने एक दिन पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी. हालांकि, तब उन्होंने कहा था कि उन दोनों के बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. नीतीश ने भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनके आवास ‘नवीन निवास’ में करीब एक घंटे तक बातचीत की. इसके बाद दोनों ने कहा कि उनके बीच वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता पर कोई बात नहीं हुई. न ही किसी राजनीतिक गठबंधन पर चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version