बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना से भुवनेश्वर पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. मिशन 2024 को लेकर नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एक मंच पर एकसाथ लाने की कोशिश में नीतीश कुमार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को ओडिशा के सीएम से मुलाकात हुई है. नीतीश कुमार और नवीन पटनायक के बीच विपक्षी एकता को लेकर बातचीत हुई है.
(खबर अपडेट की जा रही है..)
ओडिशा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकत की। pic.twitter.com/uf7HtohVVg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूती देने की कोशिश में लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं. मंगलवार को भी तय कार्यक्रम के तहत इसी सिलसिले में भुवनेश्वर में दोनों सीएम के बीच मुलाकात हुई है. समाचार एजेंसी ANI ने इस मुलाकात की तस्वीर जारी की है.
सीएम नीतीश कुमार के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी भुवनेश्वर गए हैं. देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में नीतीश कुमार लगे हैं. जदयू की ओर से नीतीश कुमार को विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए अधिकृत किया गया है. सभी गैरभाजपाई दलों को एकसाथ एकमंच पर लाने की कोशिश में वो लगे हैं.
Also Read: Bihar Caste Census: जाति जनगणना पर बिहार सरकार की याचिका खारिज, पटना हाईकोर्ट ने नहीं बदली सुनवाई की तारीख
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और नवीन पटनायक के बीच विपक्षी एकता को लेकर बातचीत हुई है. कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद इसी माह पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार नवीन पटनायक को इस बैठक में भाग लेने का आमंत्रण दे सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार 11 अक्टूबर को मुंबई जायेंगे. मुंबई में राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार से उनकी मुलाकात होगी. माना जा रहा हैकि इसी दिन मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. तीनों नेताओं को नीतीश कुमार पटना में होने वाली बैठक में भाग लेने का आमंत्रण दे सकते हैं.