19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से की मुलाकात, संजय झा भी सीएम के साथ रहे मौजूद

नीतीश कुमार पीएम मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं. उनके साथ संजय झा भी मौजूद हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को नयी दिल्ली गए हैं. अपने रूटीन चेकअप के लिए सीएम नीतीश दिल्ली में हैं. वहीं सोमवार को उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर मुलाकात की है. सीएम नीतीश पीएम आवास पहुंचे हैं. मतगणना से पहले सीएम नीतीश का पीएम मोदी से जाकर मिलना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि मुलाकात की वजह को लेकर अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. राजनीतिक गलियारों में यह खबर पहले भी चल रही थी कि सीएम नीतीश अपने दिल्ली दौरे पर भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

पीएम आवास पहुंचे नीतीश कुमार

मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को दिल्ली दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सुबह 11:20 बजे के करीब प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी से उन्होंने मुलाकात की है. मतगणना के ठीक एक दिन पहले एनडीए के दो शीर्ष नेताओं की ये मुलाकात सियासी मायने में बेहद अहम मानी जा रही है. नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहे हैं.

ALSO READ: बिहार के भागलपुर में मतगणना किस तरह करायी जाएगी? जानिए काउंटिंग को लेकर क्या है पूरी तैयारी…

अमित शाह से भी हो सकती है मुलाकात

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में भाजपा के कुछ और शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह से भी सीएम की मुलाकात हो सकती है. वहीं रविवार को दिल्ली गए मुख्यमंत्री सोमवार की शाम को ही वापस पटना लौटने वाले हैं. इधर मंगलवार को मतगणना की जाएगी और बिहार समेत देशभर में हुए मतदान के परिणाम सामने आ जाएंगे.

कल चुनाव परिणाम आएगा सामने..

गौरतलब है कि बिहार में 40 सीटों पर घमासान हुआ है. एनडीए ने पिछली बार 40 में 39 सीटें जीती हैं. एक्जिट पोलों में इस बार एनडीए को बहुमत से अधिक सीटें जरूर मिलती नजर आ रही हैं लेकिन बिहार में एनडीए को कुछ सीटों पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, ऐसी संभावना एक्जिट पोल में दिखाई गयी है. बता दें कि जदयू ने अधिकतर सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को ही टिकट थमाया था. अब परिणाम का इंतजार पार्टी को भी बेसब्री से है. सीएम नीतीश कुमार ने काफी मजबूती से चुनाव प्रचार भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें