16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ‘बार-बार कह रहे हैं, एक्शन लें..’ किन सरकारी शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, जानें CM नीतीश का निर्देश

Bihar Teacher News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं. एक शिकायत पर उन्होंने सोमवार को मुख्य सचिव को साफ निर्देश दिये कि वो किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. जानिये किन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई...

Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद गंभीर हैं. अब उन शिक्षकों की टेंशन बढ़ेगी जो अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं और उनकी लापरवाही का खामियाजा स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. सोमवार को सीएम के जनता दरबार कार्यक्रम में सरकारी स्कूल की शिकायत लेकर एक फरियादी आया तो सीएम उसकी शिकायत सुनकर चौंक गये. उसके बाद शिक्षा विभाग को जांच व कड़ी कार्रवाई के निर्देश मिले तो पूरा सरकारी तंत्र इस ओर तेजी से सक्रिय हो गया.

ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षकों की बढ़ेगी टेंशन

सरकारी स्कूलों के वैसे शिक्षक जो ड्यूटी से गायब रहते हैं उनकी टेंशन अब बढ़ने वाली है. साथ ही वैसे शिक्षकों की भी अब मुसीबत बढ़ेगी जो समय से पहले ही बच्चों को स्कूल से घर भेज देते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सीएम ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को निर्देश दिया है कि ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करें.

सीएम के सामने शिकायत

दरअसल, सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार कार्यक्रम में एक फरियादी कटिहार से पहुंचा. कटिहार से आये युवक ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं आते. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाकर कहा, यह देखिए नौजवान कटिहार से आया है.यह बता रहा है कि आदर्श मध्य विद्यालय में टीचर पढ़ा नहीं रहे. 12:30 बजे छुट्टी दे दे रहे हैं. इसको तुरंत देखिए, एक्शन होना चाहिए.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में सुनी 84 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश
कड़ी कार्रवाई का निर्देश

सीएम ने कहा कि बार-बार हम आपलोगों को कह रहे कि नहीं पढ़ाने वालों पर एक्शन लें. देखना ना होगा क्या हो रहा है. हमने मीटिंग में कई बार कहा है. इस पर एक्शन होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर को फोन लगाया और कहा.. अरे हम बगल में भेज देते हैं तो उसको देखते रहिए. आप ही को ना देखना है, उसको देखते रहिए. हालाकि जब शिकायत की जांच करवाई गयी तो स्कूल खुला था और कक्षाएं चल रही थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें