23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाना बुरी चीज..’ सीएम नीतीश कुमार ने बताया दूसरा रास्ता, बोले- ऐसे बनेगी बात…

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को गलत बताया. उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरुरत नहीं है. सीएम ने इशारे ही इशारे में भाजपा को निशाने पर लिया. जानिये क्या बोले नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून (Jansankhya Niyantran Kanoon) को गैरजरुरी बताया है. सीएम ने पटना में सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के कार्यक्रम में संबोधन के दौरान ये बातें कही. जनसंख्या पर चर्चा के क्रम में सीएम ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का जिक्र करते हुए इशारे ही इशारों में भाजपा को निशाने पर लिया.

कानून बनाना कहीं से उचित नहीं- नीतीश कुमार

जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाना कहीं से उचित नहीं है. ये कहना है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. पटना में सोमवार को संबोधन के दौरान उन्होंने बिना नाम लिये भाजपा पर हमला बोला. कहा कि कुछ लोग जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की बात करते हैं. ये बिल्कुल गलत है. सीएम ने कहा कि जागरूक करना हमारा काम है. हम वो कर रहे हैं.

कानून बनाना बुरी चीज, बताया रास्ता..

सीएम ने कहा कि कानून बनाकर प्रतिबंधित करने के लिए कुछ लोग बोलते हैं. एक परिवार में दो से अधिक बच्चा पैदा नहीं करेगा. ये बिल्कुल गलत बात है. हमलोग जागरूक करने का काम कर रहे हैं लोग जागरूक होकर ही इस ओर बढ़ेंगे. कानून बनाना बुरी चीज है. लड़कियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करने की सलाह सीएम ने मंच से दी.

Also Read: आनंद मोहन की रिहाई पर बोले नीतीश कुमार, उनकी पत्नी से पूछ लीजिएगा, हम क्या कोशिश कर रहे हैं

पहले भी बयान दे चुके सीएम

बता दें कि इसपर सीएम नीतीश कुमार पहले भी कह चुके हैं कि केवल कानून बनाकर इसपर नियंत्रण करना कहीं से संभव नहीं है. सीएम ने तब चीन का उदाहरण दिया था. उनका कहना है कि महिलाओं को पढ़ाकर जागरूक बनाइये. वो खुद इस तरफ जागरूक होगी और ये काम हो सकेगा.

सियासी बयानबाजी शुरू होने के आसार

बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर नीतीश कुमार भाजपा से अगल राय रखते हैं. पहले भी एक जनसभा में खुले मंच से उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून जरूरी नहीं है बल्कि इसके लिए जागरूकता जरूरी है. जिसके बाद ये संभव हो सकेगा. वहीं अब सीएम ने पटना से फिर इसे दोहराया है. जिसे लेकर सियासी बयानबाजी शुरू होने के आसार हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें