14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाधान यात्रा: आज तीन जिलों में सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम, मुंगेर-जमुई व लखीसराय आएंगे मुख्यमंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर आज तीन जिलों में शिरकत करेंगे. मुंगेर, जमुई और लखीसराय में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जानिए क्या है सीए का कार्यक्रम...

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर आज यानी 7 फरवरी मंगलवार तो तीन जिलों में जाएंगे. मुख्यमंत्री मुंगेर, लखीसराय व जमुई का दौरा करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं जनता को कई उम्मीदों के समाधान का इंतजार है. मुंगेर से सड़क मार्ग से ही सीएम लखीसराय जाएंगे.

आज मुंगेर आ रहे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर आज मुंगेर आ रहे हैं. उनकी यात्रा को लेकर मुंगेर की जनता को कई बड़ी उम्मीदों के समाधान होने का इंतजार है. एक ओर जहां फोरलेन सड़क एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन के लिए जमीन अधिग्रहण का इंतजार है. वहीं जनता को मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के शीघ्र बाधाओं को दूर करने की आशा है. जबकि पर्यटक स्थालों को खुद के विकास का इंतजार है. साथ ही पहाड़ की तराई में बसे ऋषिकुंड को भीमबांध की तरह विकासित करने की आश है.

जमुई भी जाएंगे सीएम नीतीश कुमार

समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र की इंदपै पंचायत में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 13 फरवरी को जमुई आगमन होना है. उनके आगमन को लेकर इंदपै-मरकट्टा गांव स्थित अमृत सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य प्रगति पर है. अमृत सरोवर बांध के चारों ओर रास्ता बनाया गया है. पौधारोपण किया गया है.

Also Read: Bihar: RSS प्रमुख मोहन भागवत व बाबा रामदेव आएंगे भागलपुर, खुफिया एजेंसियां हुई सक्रिय, जानें कार्यक्रम
कई नेताओं के आने की संभावना

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के साथ जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, स्थानीय नेता सह प्रदेश के मंत्री सुमित कुमार सिंह सहित कई नेताओं के आने की संभावना है. जिस मार्ग से सीएम उस गांव तक जायेंगे, उस मार्ग को लेकर सजाने-संवारने का कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जमुई जिले के इंदपे-मरकट्टा व जिला मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. विकास की बिंदुवार समीक्षा करने का कार्यक्रम संभावित है.

लखीसराय में सीएम का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के दौरान मंगलवार को लखीसराय पहुंचेंगे. इस दौरान सबसे पहले मुख्यमंत्री मुंगेर से सीधे सूर्यगढ़ा प्रखंड के अमरपुर गांव में एनएच 80 किनारे बने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. जिसके बाद सीएम का काफिला लखीसराय बाइपास होते हुए जमुई जिला के मंझवे के रास्ते हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव पहुंचेगा. जहां सीएम हाल ही में बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचेंगे. जहां कॉलेज का जायजा लेंगे.

हेलीकॉप्टर से शेखपुरा के लिए रवाना हो जायेंगे सीएम

इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने बने जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये बैरिकेडिंग के अंदर बने विभागीय स्टॉल पर जाकर जिले में संचालित योजनाओं का जायजा लेंगे. वहीं बैरिकेडिंग के अंदर से ही वे जीविका दीदियों सहित आमजनों से रूबरू होंगे. उसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से शेखपुरा के लिए रवाना हो जायेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें