Bihar Politics: बिहार में जदयू के अंदर चल रहे घमासान से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश के साथ-साथ उन्होंने जदयू के कमजोर होने की बात कही. वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के दावों पर खुलकर जवाब दिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के दावों और आरोपों को खारिज कर दिया. सीएम ने कहा कि जदयू कहीं से कमजोर नहीं हुई है. बल्कि पहले से मजबूत ही हुई है. पहले की तुलना में सदस्य बढ़े हैं. पहले 43 से 44 लाख सदस्य थे और अब ये संख्या 75 लाख हो चुकी है. कहा कि जो लोग कहते हैं कि पार्टी कमजोर हुइ है वो खूब खुशियां मनाएं.
नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के उन दावों को भी खारिज किया कि जदयू के बड़े नेता भाजपा से संपर्क में हैं. सीएम ने कहा कि कुछ भी बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आप नाम दीजिए कि कौन लोग भाजपा के संपर्क में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग खुद संपर्क में जाना चाहते हैं वही ऐसी बात करते हैं.
Also Read: बिहार: चलती बस में दार्जिलिंग की युवती से बलात्कार का प्रयास, खिड़की से छलांग लगाकर बचाई आबरू, हालत नाजुक
वहीं जदयू कोटे से मंत्री जयंत राज ने बड़ा बयान दिया है. कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की महत्वकांक्षा पूरा नहीं हो रही है इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश चल रही है इसलिए उपेंद्र कुशवाहा को किनारे किया जा रहा है.