CM नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, अरविंद केजरीवाल से भी करेंगे मुलाकात

दिल्ली रवाना होने के पूर्व बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन की शुभकामानाएं दी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार ने आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की है.

By RajeshKumar Ojha | August 16, 2023 2:28 PM
an image

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) बुधवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली में उन्होंने सबसे पहले ‘सदैव अटल’ (sadaiv atal) पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि दी. दिल्ली में नीतीश कुमार की आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal ) से भी मुलाकात करेंगे. बताएं आपको कि 31 अगस्त को मुम्बई में होने वाली आईएनडीआईए की बैठक से पहले दोनों नेताओं की इस मुलाकात को अहम बताया जा रहा है.सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता से भी मिल सकते हैं.

31 अगस्त को मुम्बई में आईएनडीआईए की बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात को अहम माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस के सीनियर नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और मुम्बई में होने वाली आईएनडीआईए की बैठक को लेकर आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार पटना से दिल्ली रवाना होने के पूर्व अरविंद केजरीवाल को उनके जन्मदिन की शुभकामानाएं भी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सीएम नीतीश कुमार ने आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना भी की है.

नीतीश कुमार की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पर कई प्रकार के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन, नीतीश कुमार ने इसपर विराम लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण मैं अटलजी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली नहीं आ पा रहा था. इस बार मौका मिला तो मैं यहां आया हूं. नीतीश कुमार ने अटल जी के साथ बिताए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी जी मुझ पर बहुत विश्वास करते थे. मुझे मुख्यमंत्री बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जब मैं पहली बार शपथ ग्रहण कर रहा था तो वाजपेयी जी पटना आए थे. नीतीश कुमार ने कहा कि जब 1996 में लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुआ था तो पहली बार केंद्र में अटल जी की सरकार में ही मंत्री बना था.

वाजपेयी सरकार में नीतीश कुमार कृषि मंत्री थे. अटल बिहारी वाजपेयी के कहने पर ही साल 2000 में बीजेपी ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया और वे बिहार के सीएम भी बने थे. नीतीश कुमार भी इस बात को स्वीकार करते हैं. नीतीश कुमार जब बीजेपी के सहयोग से 3 मार्च 2000 को पहली बार बिहार के सीएम की शपथ ली थी.

Exit mobile version