Khanqah mujibia phulwari sharif: तीन दिवसीय सालाना उर्स व हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार शाम फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजिबिया पहुंचे और पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर चादरपोशी की.
Khanqah mujibia phulwari sharif: सीएम ने मजार पर चादरपोशी करके राज्य की खुशहाली की दुआ की फरियाद की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिहार राज्य सुन्नी वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशादुल्लाह चेयरमैन आफताब आलम भी मौजूद रहे.
Khanqah mujibia phulwari sharif: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, सिटी एसपी राजेश कुमार, डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह थानाध्यक्ष सफिर आलम, बीडीओ मुकेश कुमार समेत प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी से डटा रहा.
Khanqah mujibia phulwari sharif: खानकाह-ए-मुजिबिया पहुंचने पर सीएम का खानकाह के प्रबंधक हजरत सय्यद शाह मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी मुजीबी ने टोपी पहनाकर स्वागत किया और पीर सज्जादानशी हजरत सय्यद शाह मौलाना आयतुल्लाह कादरी से हुजरे में ले जाकर मुलाकात कराई.
Khanqah mujibia phulwari sharif: सज्जादानशी से दुआ सलामती के बाद सीएम खानकाह के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर मजार पर चादरपोशी की.
Khanqah mujibia phulwari sharif: खानकाह-ए-मुजीबिया में चल रहे 403वां तीन दिवसीय सालाना उर्स के दौरान अंतिम दिन गुरुवार को हजारों जायरीनों ने हजरत मुहम्मद साहब के यौम ए पैदाइश के मौके पर मुए मुबारक की जियारत की.
Khanqah mujibia phulwari sharif: जायरीनों ने महान सूफी संत और खानकाह ए मुजिबिया फुलवारीशरीफ के संस्थापक ताजुल आरफीन हजरत मौलाना सय्यद शाह पीर मुजीबुल्लाह कादरी की दरगाह पर मजार पर चादरपोशी कर फातेहा पढ़कर दुआएं मांगी.
Khanqah mujibia phulwari sharif: बता दें कि पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर दानापुर के विस्ती मोहल्ला से जुलूस निकाला गया. जुलूस सदर बाजार, थाना मोड़, बीबीगंज, मार्शल बाजार, लाल कोठी, तकियापर होते हुए उसी मार्ग से सगुना मस्जिद तक गया. जुलूस के माध्यम से अमन शांति का पैगाम दिया गया.
Khanqah mujibia phulwari sharif: सीएम के आगमन को लेकर पूर्व में तैयारी की गयी थी. बता दें कि इस दिन हाथ में झंडा, माथे पर पट्टी बांधे बैनर लिए लोग शहर के विभिन्न मार्गों में निकाले और पैगंबर हजरत साहब को याद किया.
Khanqah mujibia phulwari sharif: सीएम नीतीश कुमार मजार पर पहुंचे और दुआ मांगी. उनके साथ अन्य मंत्री भी मौजूद रहे.