Video: जानिए नीतीश कुमार का सियासी सफर, 9वीं बार बन रहें मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर नौंवी बार सीएम बने. नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. वर्तमान में भी वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. बिहार को नयी पहचान देने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. बिहार में नीतीश कुमार जब 2005 में मुख्यमंत्री बनकर आए तो सूबे में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब थी.

By Neha Singh | January 28, 2024 1:27 PM

नीतीश कुमार पहली बार 7 दिनों के लिए बने थे बिहार के मुख्यमंत्री, 8 बार बने सीएम, सियासी सफर जानिए...

बिहार में महागठबंधन की सरकार फिर एकबार गिरी है और प्रदेश में सत्ता का समीकरण बदल चुका है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. नीतीश कुमार एनडीए सरकार में नवीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. साढ़े 17 महीने तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बिहार में चल सकी. वहीं अब फिर से एनडीए के साथ जदयू आयी है और भाजपा के साथ सरकार में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बन रहे हैं. नीतीश कुमार को बिहार की बदली हुई तस्वीर का श्रेय दिया जाता है. सबसे अधिक समय तक प्रदेश के मुखिया बनने का रिकॉर्ड उनके नाम रहा है. नीतीश कुमार का जन्म बख्तियारपुर में हुआ था. नालंदा के हरनौत स्थित कल्याण बिगहा उनका पैतृक गांव है. नीतीश कुमार इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किए हुए हैं. जय प्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में भी वो शामिल रहे. उनकी पत्नी का निधन हो चुका है. नीतीश कुमार एक बेटे के पिता हैं. छात्र जीवन से राजनीति में अपनी भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार 1990 में पहली बार केंद्रीय मंत्रीमंडल में बतौर कृषि राज्यमंत्री शामिल हुए थे. बाढ़ लोकसभा से वो चुनाव लड़े और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रेल मंत्री भी रहे. नीतीश कुमार कभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़े. वो विधानपरिषद सदस्य रहकर ही मुख्यमंत्री बनते रहे हैं.

Also Read: Video: नीतीश कुमार को आया पीएम मोदी का फोन, जानिए राजभवन के लिए कब निकले नीतीश

Next Article

Exit mobile version