17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय जनगणना पर PM मोदी से मुलाकात के सवाल पर CM नीतीश कुमार बोले- ‘बहुत जल्द खबर मिलेगी’

कटिहार और पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया केंद्र से आपके पत्र का कोई जवाब आया है? जवाब में सीएम ने कहा बहुत जल्दी आपको खबर मिलेगी.

जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की खबर जल्द आ सकती है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा बहुत जल्द इस संबंध में खबर मिल जाएगी. कटिहार और पूर्णिया के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया केंद्र से आपके पत्र का कोई जवाब आया है? जवाब में सीएम नीतीश ने कहा बहुत जल्दी आपको खबर मिलेगी.

Also Read: तेजस्वी से मुलाकात के बाद एक्शन में जगदानंद सिंह, तेज प्रताप के करीबी आकाश को छात्र RJD अध्यक्ष पद से हटाया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांगा है. इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. मुख्यमंत्री के पत्र के मिलने की सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भेजी गई है. दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा था कि अब तक केंद्र से मुलाकात के समय को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. कोई सूचना मिलने के बाद आगे का विचार होगा.

बाढ़ को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा राज्य में बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी. बुधवार को उन्होंने कटिहार और पूर्णिया जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और कटिहार के बरारी और पूर्णिया के रूपौली में राहत केंद्रों का जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुई क्षति के मामले में मदद के लिए हम लोग अपनी तरफ से केंद्र सरकार से मांग करते हैं. यह हम लोगों का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि इस बार गंगा नदी का जल स्तर बढ़ा है. उसी के चलते बहुत जगहों पर नुकसान हुआ है. यह कोशिश रहती है कि बाढ़ पीड़ितों में कहीं कोई छूट नहीं जाए. बाढ़ पीड़ितों के रहने की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनकी मदद भी की जा रही है. फसल की जो क्षति हुई है या खेती में जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिए भी काम करना है. मवेशियों के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. उनके रहने और चारे का भी इंतजाम किया गया है.


Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने किया तीन जिलों का सर्वेक्षण, बाढ़पीड़ितों को सभी जरूरी मदद तुरंत उपलब्ध करवाने का निर्देश

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने पूरे इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान दो जगहों पर लोगों से मिलकर बातचीत भी की है. वहां जो व्यवस्था की गई है, उसे भी देखा है, हम लोगों की बातों को सुनते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. 2007 से ही हम लोगों ने सारी पॉलिसी बना दी है. उसको और बेहतर करते हुए हर किसी को सहायता दी जाती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें