Bihar:सड़क पर भिड़ी कोचिंग की लड़कियां, एक-दूसरे को पटक कर मारा, बाल खींच चले लात-घूंसे,देखें Viral Video

दोस्ती, प्यार और जंग में सब जायज है. इस कहावत को दो लड़कियों ने छपरा में बीच सड़क पर चरितार्थ कर दिया. लड़कियों की दोस्ती में बीच सड़क पर जंग में बदल गयी तो पूरा मोहल्ला देखता रह गया. दोनों की लड़ाई ऐसा तमाशा बनी की बड़ी संख्या में लोग वहां जमा होकर मजा लेने लगें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2022 4:31 PM

दोस्ती, प्यार और जंग में सब जायज है. इस कहावत को दो लड़कियों ने छपरा में बीच सड़क पर चरितार्थ कर दिया. लड़कियों की दोस्ती में बीच सड़क पर जंग में बदल गयी तो पूरा मोहल्ला देखता रह गया. दोनों की लड़ाई ऐसा तमाशा बनी की बड़ी संख्या में लोग वहां जमा होकर मजा लेने लगें. एस बीच एक आदमी ने उन्हें रोकने की कोशिश की उनकी लड़ाई बढ़ती गयी. बताया जा रहा है कि ये वीडियो छपरा का है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मगर सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


कोचिंग जा रही छात्राएं आपस में भिड़ी

बताया जा रहा है कि वीडियो छपरा के दारोगा राय चौक के पास का है. चौक से उत्तर जाने वाली सड़क पर उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब शाम में कोचिंग जा रही दो छात्राएं अचानक किसी बात पर आपस में भिड़ गयी. दोनों छात्राओं ने अपने एक दूसरे के बार को खिंचा. इसके बाद एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाएं. लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि दोनों लड़कियों के बीच लड़ाई क्यों हुई. लड़ाई ऐसी थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए. हालांकि दोनों लड़कियां किस कोचिंग की थी और कौन है इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है.

लड़कियों के साथ थे दो लड़के

दरोगा राय चौक के पास जहां ये घटना हुई वहां दो लड़के भी थे. लोगों का कहना है कि उन दोनों लड़के लड़कियों के सहपाठी लग रहे थे. बात में किसी तरह से दोनों लड़कों ने ही लड़कियों को शांत कराया. इस बीच पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दोनों लड़कियां किसी निजी बात को लेकर आपस में भीड़ी थीं.

Next Article

Exit mobile version