Bihar Cobra Gang: आर्मी जवान की हत्या करने वाला कोबरा गैंग प्रोपर्टी डीलर की हत्या का बना रहा था प्लान
कंकड़बाग थाने के चिरैयांटाड़ पुल पर आर्मी जवान बबलू सिंह की लूट के दौरान हत्या के मामले में पकड़ा गया कोबरा गैंग पटनासिटी के घसियारी टोला निवासी प्राेपर्टी डीलर शशि यादव की हत्या करना चाहता था. सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी तस्वीर से ही कोबरा व उसके गैंग को पकड़ने में मिली मदद.
कंकड़बाग थाने के चिरैयांटाड़ पुल पर आर्मी जवान बबलू सिंह की लूट के दौरान हत्या के मामले में पकड़ा गया कोबरा गैंग पटनासिटी के घसियारी टोला निवासी प्राेपर्टी डीलर शशि यादव की हत्या करना चाहता था. इस बात का उस समय खुलासा हुआ जब शशि यादव के घर में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज में इस गैंग के सदस्यों की हरकतें सामने आयी. यह गैंग लगातार शशि यादव के घर की रेकी कर रहा था और उनके निकलने पर घटना को अंजाम देने की फिराक में था. यह गैंग 17 अगस्त की रात करीब 1.29 बजे शशि यादव के घर के पास पहुंचा था. इस दौरान इन लोगों ने उनके घर के अंदर भी तांक-झांक की थी. लेकिन अंदर प्रवेश करने का कोई मौका नहीं मिला तो घर के बाहर ही फायरिंग कर निकल गये थे.
थाने में की शिकायत
इस मामले में शशि यादव ने चौक थाने में बेऊर जेल में बंद अपराधी गोलू चौधरी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी. पुलिस ने फुटेज की जांच की थी तो उसमें विवेक उर्फ कोबरा, दीपक सिंह व शिवम सिंह दिखे थे.इस घटना को अंजाम देने के बाद ही ये लोग चिरैयाटांड़ पुल की ओर गये थे ओर इसी दौरान आर्मी जवान बबलू सिंह के पास रहे सामान को लूटने की कोशिश की थी. बबलू सिंह ने जब इसका विरोध किया था तो इन लोगों ने उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी और फरार हो गये थे.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सूत्रों का कहना है कि इसी फुटेज के माध्यम से पुलिस सीसीटीवी कैमरा का अन्य फुटेज चेक करते हुए चिरैयांटाड़ पुल तक पहुंच गये थे. इसके बाद बबलू सिंह के हत्या होने के समय से उनके वहां पहुंचने के समय का मिलान किया गया तो दोनों एक ही निकला. इसके बाद पुलिस समझ गयी कि इस घटना को कोबरा गैंग ने ही अंजाम दिया है. इसके बाद कोबरा व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.