Bihar में ठंड बच्चों को बना रही है अपना शिकार, रोज भर्ती हो रहे 17-20 बच्चे, जानें कैसे करें बचाव
Bihar में इस बार की ठंड बच्चों को अपना शिकार बना रही है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में भी दो दिन से ठंड बढ़ते ही बच्चे बीमार होने लगे हैं. बच्चों में कोल्ड डायरिया, सर्दी-जकड़न, बुखार व खांसी की समस्याएं बढ़ गयी हैं.
Bihar में इस बार की ठंड बच्चों को अपना शिकार बना रही है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में भी दो दिन से ठंड बढ़ते ही बच्चे बीमार होने लगे हैं. बच्चों में कोल्ड डायरिया, सर्दी-जकड़न, बुखार व खांसी की समस्याएं बढ़ गयी हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां बीमार होकर पहुंचने वाले बच्चों की संख्या में करीब 25 फीसदी तक इजाफा हुआ है. ऐसे में डाक्टर दवा के साथ बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए अभिभावकों को खास सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं. केजरीवाल अस्पताल में हर दिन 20-25 व सदर और एसकेएमासीएच में 25-30 बच्चे बीमार होकर भर्ती हो रहे. मंगलवार को केजरीवाल के ओपीडी में 254 बच्चे आये. जिनमें 17 बच्चों को भर्ती किया गया. वहीं सदर अस्पताल में 120 बच्चे ओपीडी में आये, जिनमें इधर प्राइवेट सभी नर्सिंग होम, अस्पताल व निजी क्लीनिक का यही हाल है.
जुकाम और बुखार का समय पर कराएं उपचार
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चिन्मय शर्मा ने कहा कि मौसम परिवर्तन का असर सभी पर पड़ता है, लेकिन बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं. सर्दी के मौसम में बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता सामान्य दिनों से कम हो जाती है. सर्दी शुरू होते ही बच्चों में नाक बहना, जुकाम, बुखार, गले में खराश की समस्याएं सबसे ज्यादा होती हैं. जरा सी लापरवाही पर बच्चों को डायरिया हो जाता है. इसमें बच्चे को दस्त, उल्टी और बुखार होने लगता है. बच्चे के शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. बुखार से बच्चे सुस्त और चिड़चिड़े हो जाते हैं. बच्चे का शरीर बहुत कमजोर हो जाता है. जुकाम व बुखार में समय पर उपचार न मिलने पर वह निमोनिया में तब्दील हो जाता है.
ऐसे करें बचाव
– सफाई का ध्यान रखें
– अच्छी किस्म के साबुन का प्रयोग करें
– धूल और गंदगी से दूर रखें
– नहलाना कम करें
– गर्म कपड़े पहनाएं
– मालिश के लिए गर्म तेल का प्रयोग करें
– थोड़ी देर धूप में रखें- ठंडी चीजें खाने को न दें