सर्दी तो सितमगर है: राजधानी पटना में शीतलहर, दोपहर में भी राहत नहीं, तसवीरों में कैद ठिठुरती जिंदगी…

Bihar Cold Wave Alert: बिहार में पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवा ने सर्दी में काफी इजाफा किया है. बर्फीली हवाओं के कारण पूरे राज्य में भीषण ठंड पड़ रही है. पटना में रिकॉर्ड सर्दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 9:52 PM
undefined
सर्दी तो सितमगर है: राजधानी पटना में शीतलहर, दोपहर में भी राहत नहीं, तसवीरों में कैद ठिठुरती जिंदगी... 7

बिहार में पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवा ने सर्दी में काफी इजाफा किया है. बर्फीली हवाओं के कारण पूरे राज्य में भीषण ठंड हो रही है. पटना में रिकॉर्ड सर्दी पड़ रही है.

सर्दी तो सितमगर है: राजधानी पटना में शीतलहर, दोपहर में भी राहत नहीं, तसवीरों में कैद ठिठुरती जिंदगी... 8

भीषण ठंड के कारण लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं. आसमान में बादल रहने और कोहरे से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सड़कों पर भीड़ कम है.

सर्दी तो सितमगर है: राजधानी पटना में शीतलहर, दोपहर में भी राहत नहीं, तसवीरों में कैद ठिठुरती जिंदगी... 9

राजधानी पटना में शनिवार को धूप नहीं निकलने से दोपहर में भी सर्दी का असर दिखा. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड और ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं.

सर्दी तो सितमगर है: राजधानी पटना में शीतलहर, दोपहर में भी राहत नहीं, तसवीरों में कैद ठिठुरती जिंदगी... 10

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में ठंड बरकरार रहने वाला है. अभी शीतलहर से भी निजात मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

सर्दी तो सितमगर है: राजधानी पटना में शीतलहर, दोपहर में भी राहत नहीं, तसवीरों में कैद ठिठुरती जिंदगी... 11

राज्य के कई जिले में कोहरे से विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. डॉक्टर्स के मुताबिक बढ़ती ठंड में सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. (सभी फोटो: सरोज कुमार, प्रभात खबर)

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version