Bihar Government Job 2021: बिहार में सीनियर रेजिडेंट के लिए निकली बंपर नियुक्ति, 1797 पदों पर भर्ती के लिए यहां देखें डिटेल्स

Bihar Government Job 2021: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अपनी वेबसाइट - State.bihar.gov.in पर स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिहार सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2021 के लिए 07 जून से 20 जून 2021 तक bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2021 7:15 PM

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने अपनी वेबसाइट – State.bihar.gov.in पर स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बिहार सीनियर रेजिडेंट भर्ती 2021 के लिए 07 जून से 20 जून 2021 तक bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Health Recruitment 2021 Notification: इन तारीखों का रखें ध्यान

आवेदन शुरू होने की तारीख- 7 जून 2021

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 20 जून 2021

एप्लीकेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 21 जून 2021

एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने के लिए- 22 जून से 23 जून तक.

Bihar Health Recruitment 2021 Notification: महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 07 जून 2021

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 जून 2021

  • पंजीकृत उम्मीदवार के ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि। – 21 जून 2021 (रात 11.59 बजे)

  • आवेदन पत्र का ऑनलाइन संपादन – 22 जून 2021 से 23 जून .2021 (रात 11.59 बजे)

  • अनंतिम मेरिट सूची के प्रकाशन / अपलोड करने की तिथि – बाद में अधिसूचित की जाएगी

  • आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि – बाद में अधिसूचित की जाएगी

  • काउंसलिंग/दस्तावेज सत्यापन की प्रस्तावित तिथि : बाद में अधिसूचित की जाएगी

  • अंतिम मेरिट सूची के प्रकाशन / अपलोड करने की तिथि – बाद में अधिसूचित की जाएगी

Bihar Health Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों में स्वास्थ्य विभाग के तहत वरिष्ठ निवासी / ट्यूटर के ऑनलाइन पोर्टल लिंक पर क्लिक करके bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • पंजीकरण

  • व्यक्तिगत जानकारी भरें

  • फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

  • शैक्षिक जानकारी भरें

  • अपने आवेदन का पूर्वावलोकन करें

  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

  • हार्ड कॉपी डाउनलोड करें

कौन कर सकता है आवेदन?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इंडियन मेडिकल काउंसिल की ओर से प्रमाणित होने चाहिए. वही जनरल कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए जबकि जनरल केटेगरी की महिला और ओबीसी महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. बता दें कि एससी एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल तय की गई है. आरक्षण प्राप्त उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version