मल्लिकार्जुन खरगे की दिल्ली में बैठक से पहले लालू से मिले अखिलेश, सीट शेयरिंग पर पढ़िए क्या है अपडेट

शनिवार को बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक की. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह इससे पहले राबड़ी आवास में लालू यादव से भी मिले

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2024 7:59 PM

सियासी उलटफेर के बाद बिहार में बड़ी तेजी से सियासी हलचलें तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में बदले नए राजनीतिक समीकरण को लेकर दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर चल रहा है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. कांग्रेस की इस बैठक से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मिले. दोनों के बीच काफी देर तक बात भी हुई है. इंडिया गठबंधन से जदयू ने किनारा किया तो सूबे में अब महागठबंधन नयी गणित के साथ सीटाें का बंटवारा करेगी.

मल्लिकार्जुन खरगे की दिल्ली में बैठक से पहले लालू से मिले अखिलेश, सीट शेयरिंग पर पढ़िए क्या है अपडेट 3

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई . ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में बदले समीकरण के बीच अब नए सिरे से राजनीतिक मंथन हो रहा है. विपक्षी दलों के बीच सीटों का बंटवारा होना है. वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है.

मल्लिकार्जुन खरगे की दिल्ली में बैठक से पहले लालू से मिले अखिलेश, सीट शेयरिंग पर पढ़िए क्या है अपडेट 4

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि बिहार में पार्टी 15 सीटों पर अब चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पहले जदयू के साथ होने से कांग्रेस को अपने मन मुताबिक सीटों की संख्या पाने में जद्दोजहद करना पड़ रहा था. लेकिन, जदयू के एनडीए में मिलने से अब कांग्रेस इंडिया गठबंधन में अपनी अधिक सीटों पर दावा पेश करने में लगी है. इसको लेकर ही अब पटना से दिल्ली तक सुगबुगाहट तेज हो गई है.

शनिवार को बिहार कांग्रेस के नेता दिल्ली अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश के सभी 19 विधायक, 4 एमएलसी और एक सांसद उपस्थित थे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में संभावित सीटों पर चर्चा की. कहा जा रहा है कि कांग्रेस अब बिहार के उन चुनिंदा सीटों को लेकर मंथन कर रही है जिन सीटों पर उनकी जीत की संभावना अधिक है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने विधायकों को भी इसकी एक सूची देने को कहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश के 15 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरु कर दी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आरजेडी 12 सीट देने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version