19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: खुद को CM-PM उम्मीदवार बताने वाला कथित कांग्रेस नेता गिरफ्तार, ठगी के मामले में धराया संजीव सिंह

बिहार के भागलपुर निवासी एक कथित कांग्रेस नेता संजीव सिंह को नवगछिया पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. संजीव सिंह पर ठगी का आरोप है. चुनाव आते ही संजीव सिंह बिहार में अपने बैनर-पोस्टर लगवाने लगता है और खुद को सीएम और पीएम का उम्मीदवार बताता है.

Bihar Crime News: नौकरी देने के नाम पर ठगी के मामले में अपने को कांग्रेस का नेता बताने वाले संजीव कुमार सिंह को भागलपुर की नवगछिया पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. नौकरी के नाम पर ठगी के केस में तथाकथित कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह को नवगछिया पुलिस ने दिल्ली में तलाश कर उसे पकड़ा है और द्वारका कोर्ट से 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर उसे बिहार लेकर आ रही है. जिस नेता को बिहार पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर इलाके से गिरफ्तार किया है, वो खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता बताता है और उसका अपना दफ्तर कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय 24 अकबर रोड में है.

खुद को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताता है..

ये शख्स आगामी चुनावों में खुद को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताता है. सूत्रों के मुताबिक ये शख्स पहले बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी गंभीर आरोप लगा चुका है. अब इस शख्स को बिहार पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख की ठगी करने के केस में दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

नवगछिया पुलिस ने दिल्ली में किया गिरफ्तार

संजीव कुमार सिंह के खिलाफ नवगछिया व्यवहार न्यायालय ने नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख की ठगी करने के केस में कुछ दिनों पूर्व स्थायी वारंट निकाला था, जिस पर कार्रवाई करते हुए नवगछिया की पुलिस दिल्ली पहुंची और उसे पकड़ लिया. उत्तम नगर इलाके में संजीव कुमार सिंह को उसके आवास से गिरफ्तार करने के बाद नवगछिया पुलिस ने द्वारका की अदालत में रविवार सुबह पेश किया, जहां से उसे नवगछिया की अदालत में पेश करने के लिए 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड मिला है.

Also Read: Bihar Politics: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मकर संक्रांति के बाद होगी घोषणा, कांग्रेस का इन सीटों पर दावा
तथाकथित कांग्रेस नेता पर क्या है आरोप..

तथाकथित कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील संजीव कुमार सिंह के खिलाफ ठगी का मामला 2013 का बताया जा रहा है. 5 मई 2013 को नवादा के चंदेश्वरी सिंह ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि संजीव कुमार सिंह नाम के शख्स ने जो खुद को कांग्रेस का बड़ा नेता बताता है, उसने मेरी बेटी की नौकरी बैंक में लगाने के नाम पर उनके घर आकर 4 लाख रुपये देने को कहा और पैसे ले गया, लेकिन जब बैंक का रिजल्ट आया तो उसमें चंदेश्वरी सिंह की बेटी का नाम नहीं था. चंदेश्वरी सिंह ने जब 4 लाख वापस करने को कहा, तो संजीव ने कहा कि वो पैसे वापस कर देगा, लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंदेश्वरी सिंह को अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. इस केस की सुनवाई करते हुए नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था.

पोस्टर हैं चौंकाने वाले

यह साल में चुनाव के समय नवगछिया-भागलपुर में सक्रिय हो जाता था. लोगों ने कहा कि संजीव कुमार सिंह जगह-जगह कुछ पोस्टर लगाते रहता था. सोशल मीडिया पर भी पोस्टर दिखता रहता था. एक पोस्टर में कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार है, तो दूसरे पोस्टर में उसे 2025 चुनाव के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद का भी उम्मीदवार बताता है. एक पोस्टर में निवेदक में किसी राजीव कुमार सिंह का नाम और फोटो भी है. बहरहाल इस तथाकथित कांग्रेस नेता और तथाकथित वकील संजीव कुमार सिंह की असली सच्चाई क्या है, उसका पूरा खुलासा नवगछिया की अदालत में उसकी पेशी के बाद होगा.

नवगछिया एसपी बोले..

नवगछिया एसपी ने बताया कि इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि संजीव सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध नवगछिया कोर्ट से वारंट निर्गत है. नवगछिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे नवगछिया न्यायालय में उपस्थित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें