21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कांग्रेस के 4 विधायक खेमे से हैं अलग, नहीं गए हैदराबाद, जानिए MLA ने खुद क्या बतायी वजह..

बिहार कांग्रेस के विधायकों को पहले पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया जहां एक बैठक हुई. उसके बाद 15 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया. एक रिसॉर्ट में इन विधायकों को रखा गया है. चार विधायक हैदराबाद नहीं गए. जानिए क्या है वजह..

Bihar Congress News: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब नयी सरकार बनी है और एनडीए की सूबे में वापसी हुई है. नयी सरकार को अब विधानसभा में बहुमत साबित करना है. महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब कांग्रेस भी अपने खेमे को मजबूत व एकजुट करने में जुटी है. वहीं चुनाव को लेकर भी पार्टी आलाकमान के साथ प्रदेश ईकाई के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का मंथन चल रहा है. इस बीच कांग्रेस में टूट की आशंका की चर्चा सियासी गलियारों में काफी तेजी से चली. इधर, पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार कांग्रेस के तमाम विधायकों, सांसद, एमएलसी व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के तीन विधायक मौजूद नहीं थे. जबकि कांग्रेस ने अब अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है. 15 विधायक इस टूर में शामिल हैं जबकि चार विधायक हैदराबाद नहीं गए. उनमें कुछ विधायकों ने इसकी वजह भी बतायी है.

बिहार कांग्रेस के 15 विधायक हैदराबाद भेजे गए..

बिहार कांग्रेस के 15 विधायक रविवार को दिल्ली से हैदराबाद भेज दिए गए. इन विधायकों के साथ बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह व पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा भी मौजूद हैं. कांग्रेस के इस ग्रुप को एक प्राइवेट रिसॉर्ट में रखा गया है. एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच विधायकों व अन्य नेताओं को एक बस के जरिए रिसॉर्ट पहुंचाया गया. बता दें कि इसकी आशंका लगातार जतायी जा रही थी कि कांग्रेस अपने विधायकों को किसी शहर में भेजेगी और अब चर्चा यह है कि बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले इन विधायकों को बिहार नहीं भेजा जाएगा. चर्चा यह भी है कि पार्टी में टूट और राजग के द्वारा सेंधमारी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है. हालांकि पार्टी के वरीय नेता इस चर्चा का खंडन करते हैं और सभी विधायकों को एकजुट बता रहे हैं.


Also Read: बिहार-झारखंड के कांग्रेस विधायक हैदराबाद ही क्यों भेजे गए? पार्टी में टूट की आशंका के बीच क्या है टूर की वजह..
कांग्रेस के 4 विधायक नहीं गए हैदराबाद, बतायी वजह..

कांग्रेस के तीन विधायक ऐसे हैं जो इस ग्रुप से अलग हैं. सिद्धार्थ सौरभ, आबिदुर रहमान, मनोहर प्रसाद और विजय शंकर दूबे हैदराबाद नहीं गए हैं. विजय शंकर दूबे स्वास्थ्य कारणाें का हवाला देकर टूर से दूर रहे. जबकि आबिदुर रहमान ने अररिया में अपनी पुत्री के ऑपरेशन के कारण कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में शामिल नहीं हो पाने का हवाला दिया था. जबकि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि वो अपने क्षेत्र के कामों को प्राथमिकता देते हैं और उसमें व्यस्त रहने की वजह से हैदराबाद नहीं गए हैं. विधायक मनोहर प्रसाद भी हैदराबाद नहीं गए हैं. लेकिन पार्टी सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार, मल्लिकार्जुन खरगे से उनकी बात फोन पर हुई है और वो सोमवार को हैदराबाद पहुंचकर अपने साथी विधायकों के साथ शामिल हो जाएंगे.


भाजपा का दावा- पकड़ से बाहर हो चुका मामला..

इधर भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. भाजपा नेताओं का दावा है कि कांग्रेस को टूट का डर है और उनके विधायक पार्टी की पकड़ से बाहर हो चुके हैं. उन्हें जबरन कैद रखा जा रहा है. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लगता है कांग्रेस की पकड़ में मामला नहीं है.


उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का हमला..

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विधायकों को बांधकर रखा है. कांग्रेस के लोग भयभीत हैं और डरे हुए हैं. उन्हें अपने विधायकों पर विश्वास नहीं है. विधायकों को अपना निर्णय करने का अधिकार रहना चाहिए. उन्हें बांधकर रखना कहीं से उचित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें