बिहार: लालू यादव से मिले अखिलेश सिंह, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं का आलाकमान के साथ होगा चुनावी मंथन

शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह राबड़ी आवास पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू यादव से उन्होंने बातचीत की है. शनिवार को ही दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 3, 2024 12:39 PM
an image

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब राजनीतिक समीकरण भी बदल गए हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जदयू ने महागठबंधन से अलग होकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी है. वहीं इंडिया गठबंधन से जदयू ने किनारा किया तो सूबे में अब महागठबंधन नयी गणित के साथ सीटाें का बंटवारा करेगी. इस बीच कांग्रेस ने भी अब अपनी तैयारी तेज कर दी है. शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह राबड़ी आवास पहुंचे. राजद सुप्रीमो लालू यादव से उनकी बातचीत हुई है.

लालू से मिले अखिलेश सिंह

शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह राबड़ी आवास पहुंचे. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात चली. ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में बदले समीकरण के बीच अब नए सिरे से राजनीतिक मंथन हो रहा है. विपक्षी दलों के बीच सीटों का बंटवारा होना है. वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गयी है.

सीट बंटवारे को लेकर बातचीत के कयास

कांग्रेस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अब अधिक सीटों पर दावा ठोकने की तैयारी में है. पहले जदयू के साथ होने से कांग्रेस को अपने मनमुताबिक सीटों की संख्या पाने में जद्दोजहद करना पड़ रहा था. जदयू के एनडीए में मिलने से अब कांग्रेस अधिक सीटों पर दावा पेश कर सकती है. इसे लेकर अब पटना से दिल्ली तक सुगबुगाहट तेज है.

Also Read: बिहार में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान क्या बोले? जानिए कांग्रेस नेता का नीतीश कुमार पर आरोप..
दिल्ली आलाकमान के साथ होगी बैठक

वहीं आज शनिवार को बिहार कांग्रेस के नेता दिल्ली जाने वाले हैं. कांग्रेस के तमाम विधायक, एमएलसी और सांसद समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रमुख नेताओं व पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ इन नेताओं की बैठक होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अब बिहार के उन चुनिंदा सीटों को लेकर मंथन करेगी जिन सीटों पर उनकी जीत की संभावना अधिक होगी.

Exit mobile version