बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता अब शकील अहमद खान बन गए हैं. बिहार कांग्रेस ने सदाकत आश्रम में विधायक और विधान पार्षदों की विशेष बैठक की जिसमें ये फैसला लिया गया. कांग्रेस ने अब विधायक दल के नेता पद से भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा की छुट्टी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया. इस बैठक में भी कांग्रेस में दो फाड़ दिखा. कुल 19 विधायकों में महज 8 विधायक ही बैठक में शामिल हुए. अजीत शर्मा भी इस बैठक से दूर ही रहे.
बता दें कि शकील अहमद खान कांग्रेस के दिग्गज व वरिष्ठ नेताओं में एक माने जाते हैं. कटिहार के रहने वाले शकील अहमद खान जेएनयू में छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे. दिल्ली विश्विद्यालय के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे. उसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ @akhileshPdsingh जी की अध्यक्षता में विधायक एवम् विधानपरिषद सदस्यों की विशेष बैठक आहूत हुई।
इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव श्री @shaktisinhgohil जी, बिहार कांग्रेस प्रभारी श्री @BHAKTACHARANDAS जी,पूर्व केंद्रीय मंत्री 1/2 pic.twitter.com/B6KsuPjJdn— Bihar Congress (@INCBihar) June 3, 2023
बिहार के कटिहार और अररिया संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनकर उन्होंने अपनी किस्मत भी आजमाई. पहली सफलता उन्हें 2015 में मिली और कटिहार के कदवा विधानसभा से वो विधायक बने. सीधी टक्कर में उन्होंने भाजपा को हराया था.
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के मजदूरों की भी गयी जान, केरल जा रहे मोतिहारी के आधा दर्जन श्रमिक हुए जख्मी
शकील अहमद खान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं.बिहार विधानसभा अल्पसंख्यक कल्याण समिति का सभापति भी इन्हें मनोनीत किया गया. बिहार विधानसभा के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए इन्हें मनोनीत किया गया था. वहीं अजीत शर्मा को अब कांग्रेस के विधायक दल के नेता के पद से हटाया गया है. वो लंबे समय से इस पद पर रहे. पार्टी ने अब शकील अहमद खान को ये जिम्मेवारी सौंपी है.
बता दें कि इस पद पर लंबे समय से भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा रहे. अजीत शर्मा भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं. प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी इसी जाति से आते हैं. हाल में जब जिलाध्यक्षों का चयन हुआ तो कांग्रेस ने सवर्णों को अधिक मौका दिया. अब मुस्लिम नेता को विधायक दल का नेता कांग्रेस ने बनाया है.
Published By: Thakur Shaktilochan