29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय जलमार्ग से जुड़ा बिहार, रोजगार व आर्थिक समृद्धि का माध्यम बनेगा कल्लू घाट कार्गो टर्मिनल

यह टर्मिनल स्थानीय लोगों को रोजगार और समृद्धि देने का काम करेगा. इस टर्मिनल के शुरु होने से किसानों को भी लाभ होगा. जलमार्ग के रास्ते पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल तक समानों को ले जाने और लाने सहुलियत होगी. रेल और सड़क मार्ग पर दबाव कम होगा. बिहार की नदियां अब सुगम परिवहन और व्‍यापार का जरिया बनेंगी.

सोनपुर. परमानंदपुर कल्लु घाट पर बने अंतर्देशीय कार्गो टर्मिनल का गुरुवार को केंद्रीय पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्री सर्वानन्द सोनेवाल ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा प्रदेश है ,जो शक्तियों से भरा हुआ है. इतिहास गवाह है. इस प्रदेश ने पूरे विश्व को राह दिखायी है. बिहार के लोग असम में भी हैं. वहां रखकर बिहार के लोगों ने इमानदारी के साथ असम व अपने जीवन दोनों को सजाया हैं.आने वाले दिनों में बिहार सबसे मजबूत प्रदेश बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है. अब हिन्दुस्तान जाग उठा है. केन्द्र के अलग-अलग मंत्रालय विभिन्न प्रदेशों की सरकार और जनता के सहयोग से लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं. सही नीति, सही निर्णय और सही कार्यक्रम के कारण देश आगे बढ़ रहा है. लोगों को मजबूती के साथ आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा.

रोजगार और समृद्धि का माध्यम बनेगा टर्मिनल

उन्होंने कहा कि यह टर्मिनल स्थानीय लोगों को रोजगार और समृद्धि देने का काम करेगा. इस टर्मिनल के शुरु होने से किसानों को भी लाभ होगा. जलमार्ग के रास्ते पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल तक समानों को ले जाने और लाने सहुलियत होगी. रेल और सड़क मार्ग पर दबाव कम होगा. बिहार की नदियां अब सुगम परिवहन और व्‍यापार का जरिया बनेंगी. इसके लिए राज्‍य में जलमार्ग को विकसित करने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि टर्मिनल के उद्घाटन से यहां के लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा जल मार्ग से आवागमन में कम खर्च होता है. बिहार की प्रतिभा देश में धमाल मचा चुकी है, लेकिन अब रोजगार में काम हो रहा है. डबल इंजन की सरकार विकास की गति को बढ़ायेगी.

सांसद रूडी के प्रयासों की हुई सराहना

केंद्रीय मंत्री ने कार्गो टर्मिनल के लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी की भी प्रशंसा की. सांसद रूढ़ी ने कहा कि आज का आयोजन अद्भुत है. हम लोगों को करोड़पति बनने का रास्ता बनाते हैं. गरीबपति नहीं. दक्षिण के नेता वहां ऐसे कार्यक्रम को बनाते हैं कि वहां के लोग अमीर बनते हैं. लेकिन यहां के नेता सिर्फ गरीबों पर बात करते हैं. सारण संसदीय क्षेत्र में वर्तमान में 32000 करोड रुपये का काम चल रहा है. छपरा को रिंग रोड से जोड़ने का काम किया जा रहा है. हमारे जिले में बिजली नहीं करती बिजली अगर कटती है, तो आंधी और बारिश या प्राकृतिक आपदा के कारण. सारण के गांव गांव में गैस पाइपलाइन पहुंचने का काम शुरू हो चुका है.

Also Read: साहिबगंज में जलमार्ग से खुलेंगे विकास के द्वार, बोले केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर

नदी में 32 किमी ड्रेसिंग का काम शुरू होगा

सांसद रूडी ने कहा कि नदी में 32 किलोमीटर ड्रेसिंग का काम शुरू होने वाला है. नदी संस्कृति को जोड़ने का काम करता है. लेकिन अब व्यापार से जोड़ने का भी काम नदी के माध्यम से होगा. समारोह को संबोधित करते हुए बेतिया के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम स्थानीय सांसद के प्रयास से संभव हो पाया है.कार्यक्रम को स्थानीय विधायक डा. रामानुज प्रसाद ने भी संबोधित करते हुए कहा कि टर्मिनल के बनने से यहां के लोगों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार बाधित हुआ है. इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष ने भी संबोधित किया. इस मौके पर छपरा के विधायक सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, नौतन विधायक रामनारायण प्रसाद, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, सारण युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष शशि भूषण सिंह के अलावे भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह सम्राट, अभय ओझा, लाल बाबू सिंह कुशवाहा,नरेंद्र कुमार सिह,रणवीर सिंह, राजीव कुमार सिंह मुनमुन, जदयू नेता आनंद किशोर सिंह, ब्रजकिशोर चंद्रवंशी,चन्देश्वर भारती,मंगल सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें